Friday, March 24, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

पटाखे चलाते समय बच्चों का रखें विशेष ध्यान:डॉ. प्रेरणा गुप्ता महाजन

पटाखे चलाते समय बच्चों का रखें विशेष ध्यान:डॉ. प्रेरणा गुप्ता महाजन

गुरदासपुर, संदीप सन्नी: सिविल अस्पताल गुरदासपुर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेरणा गुप्ता महाजन ने दीपों के पर्व दीपावली पर जिले के सभी वासियों को बधाई दी है और बच्चों व उनके अभिभावकों से पटाखे फोड़ते समय सावधानी बरतने की अपील की है। डॉ. महाजन ने बच्चों को ग्रीन दिवाली मनाने का न्योता देते हुए कहा कि दिवाली के मौके पर पौधे जरूर लगाएं ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ हो सके। जहां पटाखे फोड़ने से ध्वनि प्रदूषण होता है, वहीं इससे निकलने वाली गैसें और धुआं हमारे पर्यावरण को बुरी तरह प्रदूषित करता है, जिसका मानव जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।
डॉ. महाजन ने बच्चों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि बच्चे पटाखे चलाते समय विशेष सावधानी बरतें। संकरी गलियों और पेट्रोल पंपों या वाहनों के पास पटाखे नहीं चलाने चाहिए। बच्चों को अपने माता-पिता की देखरेख के बिना अकेले पटाखे नहीं चलाने चाहिए और पटाखे चलाते समय सूती कपड़े पहनने चाहिए। हाथ में पटाखों को जलाने का प्रयास न करें। अनार और राकेट जैसे पटाखों को जलाते समय झुकना नहीं चाहिए बल्कि दूर से आग लगानी चाहिए। पटाखों के दौरान अगर आंख में चोट लग जाए तो उसे न मलें, बल्कि तुरंत नजदीकी नेत्र रोग विशेषज्ञ को दिखाएं। इसके अलावा अगर दुर्घटना के कारण शरीर का कोई अंग जल जाता है तो व्यक्ति को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन सब से बचने के लिए हमें ग्रीन दिवाली मनाने को प्राथमिकता देनी चाहिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: