पत्रकारों की समस्याओं का हल करने के लिए पंजाब मीडिया एसोसिएशन ने शरू की “Pan India Journalist Helpline”.
जालन्धर( ब्यूरो ): पत्रकारों की हर समस्या का हल करने, पंजाब मीडिया एसोसिएशन की सदस्यता लेने व किसी भी तरह की जानकारी के लिए आज पंजाब मीडिया एसोसिएशन द्वारा एक “Journalist Helpline” की शुरुवात की गई है।
इस Pan India helpline की शुरुवात करने का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों की समस्याओं का हल करने के लिए किया गया है क्योंकि आज से पहले किसी भी संस्था द्वारा पत्रकारों के लिए Helpline की शुरुवात नही की गई है।
अगर किसी भी पत्रकारों को किसी भी तरह की समस्या हो वो हमारे helpline number +918277995604 पर कॉल करके अपनी समस्या पीएमए की टीम के समक्ष रख सकता है और हमारी टीम की पूरी कोशिश रहेगी कि पत्रकार की समस्या का हल जल्द से जल्द हो सके।
इतना ही नहीं अगर पंजाब भर में कोई भी पत्रकार पंजाब मीडिया एसोसिएशन की सदस्यता लेना चाहे या कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहे तो वह भी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर संपूर्ण जानकारी ले सकता है।