पत्रकारों सेहत संभाल और बीमा योजना लागू कराने के लिए उठाया जाएगा कदम- डोगरा
–पत्रकारों की समस्याओं का हल निकालने के लिए बनाया जायेगा सांझा मंच
जालंधर( ब्यूरों): प्रेस एसोसिएशन ऑफ स्टेट की बैठक पंजाब प्रधान जगजीत सिंह डोगरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पिछले दिनों पंजाब प्रेस क्लब में हुए चुनाव के दौरान प्रेस एसोसिएशन ऑफ स्टेट के दो उम्मीदवारों को रिकॉर्ड तोड़ बहुमत मिलने के कारण चुने गए सीनियर वाइस प्रधान राजेश थापा और सचिव मेहर मलिक की रिकॉर्ड तोड़ जीत के कारण उनको सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजेश थापा ने सभी वोटरों का धन्यवाद करते हुए कहा कि फील्ड में काम करने वाले पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का प्रयास करेंगे। पंजाब प्रेस क्लब में उनके बैठने के लिए विशेष प्रबंध किया जाएगा। इस मौके पर पंजाब प्रधान जगजीत सिंह डोगरा ने कहा -पत्रकारों की समस्या का हल निकालने के लिए एक सांझा मंच बनाया जाएगा, जिसमे पत्रकारों सेहत संभाल और बीमा योजना लागू कराने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर इन योजना को लागू करवाने के लिऐ अगर पंजाब सरकार से बात करनी पडी तो वो भी करेंगे। इस मौके पर चेयरमैन दर्शन सिंह सोढी, राजिंदर ठाकुर, शैली अल्बर्ट, विकास मोदगिल, बिट्टू ओबराई, रमेश हैप्पी, शिव कुमार, राजीव धामी, नितिन कौड़ा, केवल कृष्ण बिग, रमेश गाबा, करन नारंग , सुरिंदर बेरी, अजीत सिंह बुलंद, अमन बग्गा आदि मौजूद थे।