Post Views: 288
पिहोवा (मुकेश डोलिया): पिहोवा फोटोग्राफर एसोसिएशन का प्रधान सतीश छाबड़ा को सर्वसम्मति से चुना गया। भारत विकास परिषद भवन में पिहोवा फोटोग्राफर एसोसिएशन का गठन हुआ। नवविर्वाचित प्रधान सतीश छाबड़ा ने बताया कि अपने प्रोफेशनल को आगे बढ़ाने के लिए नई नई टेक्नोलॉजी के लिए वर्कशॉप लगाई जाएगी फोटोग्राफर साथियों ने उन पर जो विश्वास जताया है वे उस जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करेंगे। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफर एसोसिएशन को जो भी दिक्कतें आ रही हैं उनका समाधान करवाने के लिए वे प्रयासरत रहेंगें। पिहोवा की धार्मिक तथा सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़कर कार्य में सहयोग करेंगे। एसोसिएशन के संरक्षक देव पूर्णिमा, पवन वर्मा,वरिष्ठ उप प्रधान कृष्ण शर्मा,उप प्रधान हुसन कश्यप,सचिव जसबीर जस्सी,सह सचिव ललित कुमार,कोषाध्यक्ष रमेश वर्मा,प्रेस प्रवक्ता अतुलशर्मा,रंजीत सिंह को चुना गया जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जवाहर वर्मा,कृष्ण मोहन पूरी,सुलतान सिंह,टेक चंद, रोशन छाबड़ा,राजेश कुमार, सोनू कपूर को चुना गया।
Like this:
Like Loading...
Related