- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Agra
- PM Narendra Modi। Akhilesh Yadav In Mathura News Updates। Samajwadi Party President Akhilesh Yadav Worshiped In Radharani Temple In Mathura
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मथुरा14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए, मगर उनकी आवाज मोदी-मोदी के शोर में दब गई।
- अखिलेश यादव ने शुक्रवार को गिरिराज महाराज की पूजा की, इसके बाद राधारानी के दर्शन किए
बरसाना की रंगीली गली में विश्वप्रसिद्ध लठमार होली 23 मार्च को खेली जानी है, लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को यहां राजनीतिक हुरियारों से दो-चार होना पड़ा। राधा रानी के दर्शन करने मंदिर पहुंचे अखिलेश यादव के सामने लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। अखिलेश ने नारे लगाने वालों को देखा, मुस्कराकर हाथ हिलाया और वहां से चले गए।
शुक्रवार को बरसाना स्थित राधारानी मंदिर के दर्शन के बाद जब अखिलेश मंदिर के आंगन में पहुंचे तभी वहां मौजूद श्रद्धालु मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। पहले तो अखिलेश ने इसे अनसुना कर दिया। लेकिन, जब नारे की गूंज तेज होने लगी तो अखिलेश बैरीकेडिंग पारकर श्रद्धालुओं की तरफ आए और मुस्कराते हुए हाथों को हवा में लहराया और वापस चले गए। अखिलेश यादव के साथ मौजूद उनके समर्थकों ने भी अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए। लेकिन, उनकी आवाज मोदी-मोदी के नारे के आगे दबकर रह गई।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने दो दिवसीय मथुरा प्रवास के दौरान कई मंदिरों के दर्शन किए तो कई धर्मगुरुओं से भी मुलाकात की।
आखिर क्यों को सियासी नारों से गूंजा मंदिर परिसर
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सबसे पहले जैत स्थित कुंड पहुंचे। इसके बाद गोवर्धन के दानघाटी मंदिर पहुंचकर गिरिराज महाराज की पूजा अर्चना की। गोवर्धन से अखिलेश बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर पहुंचे। अखिलेश यादव के आगमन व सुरक्षा के कारणों से मंदिर परिसर को खाली कराया गया था। इस बात पर श्रद्धालु भड़क गए और अखिलेश को देखते ही मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे।