Wednesday, March 29, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

पुलिस साइबर सेल ने लोगों को सस्ता लोन दिलाने के झांसे में फंसकर ठगने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़( ब्यूरो ): पुलिस के साइबर सैल ने भोले भाले लोगों को सस्ता व कम ब्याज दर पर लोन दिलाने के झांसे में फंसाकर ठगने वाले गिरोह के सगरना समेत 21 आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपित लोगों को सस्ता लोन के झांसे में वाट्सएप काल पर हैकिंग के माध्यम से लोगों की तस्वीर, कान्टेक्ट नंबर समेत निजी जानकारी चोरी करके ब्लैकमेल करते थे। शातिर गिरोह पैसे देने से इनकार करने वालों की अश्लील तस्वीरें व वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देते थे।

इस गिरोह से पुलिस ने 17.31 लाख कैश, नौ लैपटाप, 41 मोबाइल, एक कंप्यूटर गिरोह के सगरना चीनी नागरिक वान चैंग को एक्सपायर पासपोर्ट के साथ ग्रिफ्तार किया है। गैंग में दिल्ली, नोएडा, झारखंड, बिहार और राजस्थान में कुल 60 सदस्य शामिल हैं।
चंडीगढ़ के शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके मोबाइल पर लोन के लिए एसएमएस के माध्यम से एक लिंक आया था। लिंक पर क्लिक करने पर ह्यूगो लोन एप्लिकेशन इंस्टाल हो गया। उसने ह्यूगो एप पर लोन के लिए डिटेल भर दी। एप पर 3500 रुपये लोन लेने की लिमिट शो हो रही थी। उसने एप अनस्टाल कर आवेदन रद कर दिया। इसके बाद उसे अलग-अलग नंबरों से वाट्सएप काल से धमकी मिलने लगी। आरोपितों ने उसे उसके परिवार की अश्लील तस्वीरें भी भेजकर ब्लैकमेल किया। उसने डर कर आरोपितों को 24 अगस्त 2022 को 2045 रुपये और 30 अगस्त को 3500 रुपये भेज दिए। इसके बावजूद वो और पैसे मांगते रहे परेशान होकर उसने पुलिस में शिकायत कर दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: