Friday, April 18, 2025

पंजाब पुलिस पार्टी हेतु सी-पाइट कैंप डीबीएन में सिखलाई कैंप शुरु

पंजाब पुलिस पार्टी हेतु सी-पाइट कैंप डीबीएन में सिखलाई कैंप शुरु

गुरदासपुर (संदीप सन्नी):

पंजाब सरकार अधीन संचालित सी-पाइट कैंप डेरा बाबा नानक द्वारा पंजाब पुलिस की भर्ती हेतु जिला गुरदासपुर, पठानकोट और अमृतसर के युवाओं के लिए सिखलाई कैंप दाखिला शुरु कर दिया गया है। सी-पाइट कैंप डेरा बाबा नानक के इंचार्ज सूबेदार गुरनाम सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा पंजाब पुलिस 2025 की लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु सी-पाइट कैंप डेरा बाबा नानक गुरदासपुर में मुफ्त सिखलाई दी जा रही है। सिखलाई के दौरान युवाओं को मुफ्त रिहायश के अलावा खाना मुहैया कराए जाएगा। इच्छुक युवक अपने सरे मूल सर्टिफिकेट व उनकी दो दो फोटोकॉपी सहित ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कॉपी और चार पासपोर्ट साइज फोटो लेकर कैंप में रिपोर्ट करें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर 62830-31125 , 94674-56808, 94174-20125, 84374-42966 पर राबता कायम की जा सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles