Friday, March 24, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

पंजाब प्रेस क्लब का मुद्दा फिर से गरमाया, पत्रकारों ने डीसी को दिया ज्ञापन डीसी ने कहा – जल्द करवाय जायेंगे चुनाव

पंजाब प्रेस क्लब का मुद्दा फिर से गरमाया, पत्रकारों ने डीसी को दिया ज्ञापन
डीसी ने कहा – जल्द करवाय जायेंगे चुनाव

प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए – Photo Dev Raj

जालंधर ( पवन चावला ):  सोमबार को पंजाब प्रेस क्लब का मामला फिर से गरमा गया। पिछले कई महीनों से पड़ा मामला जालंधर डीसी द्वारा न सुलझाए जाने के कारण पत्रकार वर्ग प्रशासन से खासा नाराज चल रहा था। सोमवार सुबह प्रेस क्लब की ऐक्शन कमिटी ने 11.30 बजे डीसी मीटिंग हाल को घेर कर नारेबाजी शुरू कर दी। डीसी घनश्याम थोरी किसी बैठक में शिरकत कर रहे थे। पत्रकारों का गुस्सा देख डीसी घनश्याम थोरी ने बैठक बीच में छोड़ कर उनसे मुलाक़ात की। पत्रकारों ने डीसी घनश्याम थोरी को पंजाब प्रेस क्लब को लेकर शिकायत और अल्टीमेटम देते हुए कहा कि क्लब का मसला जल्द हल किया जाये नहीं तो वो लगातार प्रशासन और मंत्रीओ का घेराव करने को मज़बू होंगे। अगर जल्द मसला हल नहीं किया गया तो संघर्ष तेज किया जायेगा और उसमें कुछ नुक्सान हुआ तो सारी जिम्मेवारी प्रसाशन की होगी।

मामला- प्रधान चुनाव में धांधली का  

बता दे कि लगभग 6 महीने पहले पंजाब प्रेस क्लब की प्रधानगी को लेकर विवाद हुआ था और पुराने प्रधान जोहल द्वारा धांधली की कोशिश की गई थी। उसके बाद ऐक्शन कमिटी ने विधिपूर्वक चुनाव करवा कर प्रेस क्लब को अपने हाथ में ले लिया था और सुनील रुद्रा प्रधान की कुर्सी पर बिठा दिए गए थे। मामले को उलझता देख डीसी घनश्याम थोरी द्वारा फिर से चुनाव करवाने का आश्वासन दिया गया था और पुरानी बॉडी को रोज़मर्रा के कार्य सँभालने को कहा था लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी मसला ज्यो का त्यों है। इस मामले को लेकर पत्रकार वर्ग काफी बार डीसी और ऐडीसी को मिले परन्तु डीसी ने मामले को ज्यादा गम्भीरता से नहीं लिया।

कार्यवाहक प्रधान द्वारा मनमानी करने की दी डीसी को शिकायत

सोमवार को पत्रकार वर्ग द्वारा चुने गए प्रधान सुनील रुद्रा ने अपने तमाम साथियों सहित फिर से पंजाब प्रेस क्लब में की जा रही मनमानी को लेकर डी सी घनश्याम थोरी को फिर से शिकायत दी । डी सी को बताया गया कि किस तरह से प्रशासन के रोक लगाने के बावजूद कार्यकारी प्रधान लखविंदर सिंह जोहल अपनी मन मर्जी कर रहे हैं । शैली अल्बर्ट ने कहा कि नाज़ायज़ रूप से लखविंदर सिंह जोहल खुद को प्रधान बता कर लोकतंत्र की हत्या कर रहे है । वही राजेश थापा ने कहा कि लखविंदर सिंह जोहल प्रेस क्लब में अपनी मनमानी कर रहा है जबकि उसे प्रशासन ने उसे सिर्फ कार्यकारी प्रधान नियुक्त किया था।

पत्रकार वर्ग ने कहा कि आम लोगों का भरोसा सिर्फ और सिर्फ मीडिया पर ही रहता है। लोकतंत्र और निर्पेक्षता के लिए जाना जाने वाला मीडिया आज खुद अपने स्वयंभू प्रधान जोहल के अनोखे कारनामे के कारण पुरे पंजाब में बदनाम होता हुआ नजर आ रहा हैं जो कि तमाम मीडिया जगत के लिए शर्मनाक हैं। अगर मीडिया स्वयंभू प्रधान भी जबरदस्ती फैसले थोपने लगे तो लोकतंत्र का क्या होगा ? मीडिया ही एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ लोग भरोषा करके अपनी बात को सार्वजनिक करता है पर जो हालात लखविंदर सिंह जोहल ने पंजाब प्रेस क्लब में पैदा कर दिए हैं तो लोग मीडिया पर कैसे भरोसा करेंगे ?

वरिष्ठ पत्रकार सुनील रुद्रा

स्वयंभू प्रधान लखविंदर जोहल हिटलर- सुनील रुद्रा   

वरिष्ठ पत्रकार सुनील रुद्रा ने कहा कि लखविंदर जोहल खुद को प्रधान घोषित कर क्लब में अपनी मनमानी कर रहा है जो उन्हें भविष्य में भारी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के इतिहास में लखविंदर जोहल शायद वे पहला व्यक्ति होंगे जिन्हे हिटलर का ताज पहना दिया जायेगा।

 

राजेश थापा

वोटर सूचि में कुछ सदस्यों का पत्रकारिता से कोई सम्बन्ध नहीं- राजेश थापा

राजेश थापा ने सवाल उठाया कि जो लोग अवैध रूप से क्लब के सदस्य बनाए गए जिनका पत्रकारिता से कोई सम्बन्ध नही उनका वोटर सूचि में नाम क्यों है ? उन्होंने डीसी से कहा कि सही वोटर सूचि तैयार करके जल्द चुनाव करवाए जाएँ।

 

शैली अल्बर्ट

लोकतंत्र की हत्या कर रहा है लखविंदर जोहल – शैली अल्बर्ट

शैली अल्बर्ट ने कहा कि नाज़ायज़ रूप से लखविंदर सिंह जोहल खुद को प्रधान बता कर लोकतंत्र की हत्या कर रहे है। लोकतंत्र की हत्या करने वाले पहले पत्रकार होंगे जिन्हे हिटलर के नाम से नवाजा जायेगा।

 

अब पानी सर से ऊपर जा चूका है- मेयर मलिक

वरिष्ठ पत्रकार मेयर मलिक और राजेश कपिल ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अब पानी सर से ऊपर जा चूका है और जल्द लखविंदर जोहल की हिटलरगिरि निकाली जाएगी।

पंजाब का माहौल ख़राब नहीं करना चाहते पत्रकार वर्ग- विकास मोदगिल/ बिट्टू ओबराइ   

विकास मोदगिल और बिट्टू ओबेरॉय ने कहा कि लखविंदर जोहल को प्रशासन ने सिर्फ और सिर्फ कार्यवाहक प्रधान चुनाव होने तक बनाया था परन्तु क्लब का दुर्भाग्य है कि आज वो स्वम्भू प्रधान बन गए है। विकास मोदगिल ने कहा कि पिछले समय पंजाब का माहौल सही नहीं था और पत्रकार वर्ग माहौल ख़राब नहीं करना चाहते थे। अब वक्त आ गया है कि इस मसले को जल्द से जल्द हल किया जाये।

राजीव धामी

एसोसिएशन हमेशा पत्रकार के हक़ में खड़ा रहेगा- राजीव धामी  

वही राजीव धामी ने कहा कि पंजाब प्रेस क्लब में लोकतंत्र बहाली के लिए उनका एसोसिएशन हमेशा पत्रकार वर्ग के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो सभी एसोसिएशन मिल कर बड़े स्तर पर आवाज बुलंद किया जायेगा।

 

डीसी को ज्ञापन देते हुए पत्रकार वर्ग में से वरिष्ठ पत्रकार सुनील रुद्रा, राजेश थापा, मेहर मलिक, शैल्ली अल्बर्ट, राजेश कपिल, विकास मोदगिल, बिट्टू ओबेरॉय, परमजीत सिंह, राजेश, राजीव धामी, रमेश भगत, रमेश गाबा, जग्गी, योगेश कत्याल, सतपाल सेतिया, राजिंदर बबूटा, रमेश हैप्पी, सुनील चावला, ऋषि शर्मा, सुभाष चन्दर, करन नारंग, बनी सोढ़ी, सोनू महाजन और पत्रकार ऐस के चावला, अमरजीत, पवन चावला, गगन, विवेक धीर, आदि शामिल थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: