पंजाब शिक्षा क्षेत्र में देश भर में अव्वल सूबा बना: डीईओ हरिंदर पाल सिंह
जालंधर , 9 जून ( शिव कुमार)
केंद्र सरकार द्वारा स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में की गई ताजा दर्जाबन्दी (परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स) तहत देश भर में पंजाब द्वारा पहला स्थान हासिल कर शैक्षणिक हलकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस बड़ी प्राप्ति से राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़ा हर वर्ग गर्व महसूस करने लगा है। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी जालंधर (सेकेंडरी) ने समूह शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की सरप्रस्ती में स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा पिछले कुछ सालों से जो बड़े प्रयास किए जा रहे हैं, उनकी बदौलत पंजाब देश भर में पहले स्थान पर आया है। इस प्राप्ति ने शिक्षा विभाग में नया उत्साह भर दिया है।
उन्होंने बताया कि शिक्षामंत्री पंजाब की अगुवाई में विभाग के उच्च अधिकारियों की योजनाबंदी, स्कूल प्रभारियों की बढ़िया कार्यगुजारी और शिक्षकों की सख्त मेहनत के बदले पंजाब को राष्ट्रीय स्तरीय प्राप्त हुई है। केंद्र सरकार ने पिछले के समय के दौरान राज्य के स्कूली ढांचे में आए बदलाव पर मोहर लगा दी है। वही, उप जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) ने कहा कि पंजाब के स्कूली ढांचे को हर पक्ष से समय का साथी बनाने के लिए किए गए प्रयासों से पंजाब का शैक्षणिक क्षेत्र में सिर ऊंचा हुआ है। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों में राज्य का शैक्षणिक क्षेत्र में देश का अव्वल नंबर सूबा बनने से और जोश पैदा हो गया है। देश में पंजाब राज्य का स्कूली शिक्षा में पहले स्थान में आना शिक्षा विभाग से जुड़े हर शख्स के लिए बहुत बड़ा पुरस्कार है।