राधे-राधे पर झूमते हुए सेंट सोल्जर में छात्रों और अभिभावकों ने मनाई श्री कृष्ण जन्मष्टमी
जालंधर, 17 अगस्त:– सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के मिठू बस्ती ब्रांच में नन्हें छात्रों ने श्री कृष्ण का रूप धारण कर”राधे-राधे” पर डांस करते हुए श्री कृष्ण जन्मष्टमी मनाई। इस अवसर पर सेंट सोल्जर ग्रुप की वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा विशेष रूप में उपस्थित हुई जिनका स्वागत प्रिंसिपल श्रीमती दिवप्रीत कौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर नन्हें छात्र-छात्राऐं श्री कृष्ण, राधा और गोपियों का रूप धारण कर संस्था में पहुँचे। छात्रों ने कृष्ण जी के जनम, कंस वद पर कोरियोग्राफी, “वो कृष्णा है”, “ज़रा इतना बता दे तेरा रंग काला क्यों” आदि पर डांस, “तुम मेरी रखो लाज” भजन गाकर मनाया। इसके अतिरिक्त नन्हें छात्रों श्री कृष्ण सुदामा की दोस्ती पर लघुनाटिका पेश कर सब का मन मोह लिया और दोस्ती की मिसाल दी। छात्रों द्वारा मटकी तोड़ गो-गो गोबिंदा भी गाया गया। वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने सभी को जन्मष्टमी को बधाई देते हुए श्री कृष्ण जी द्वारा दी शिक्षाओं पर चलने को कहा।