शिमला, विवेक अग्रवाल
राजधानी दिल्ली में बसे हिमाचलियों द्वारा संचालित किये जा रहे सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ मन्दिर और जय ज्वाला मन्दिर समिति बी-ब्लाॅक कर्मपुरा नई दिल्ली के बार्षिक चुनाबों में हिमाचल मित्र मण्डल दिल्ली (रजि.) के मुख्य संरक्षक श्री किशोरी लाल शर्मा को सर्ब सम्मति से प्रबन्ध समिति का अध्यक्ष चुना गया। यह चूनाव वरिष्ठ समाज सेबी श्री ठाकुर दास वैध एवं राम गोपाल शर्मा जी की देख रेख में मंदिर परिस में सम्पन्न हुए ।
श्री किशोरी लाल शर्मा को मन्दिर समिति के अन्य पदाधिकारी मनोनीत करने का अधिकार दिया गया ताकि समिति के पदाधिकारियों में बेहतर तालमेल स्थापित किया जा सके तथा समिति एक टीम की तरह काम कर सके।
श्री किशोरी लाल शर्मा इस समय हिमाचल मित्र मण्डल दिल्ली (रजि.) के मुख्य संरक्षक है। एवं हिमाचल मण्डी जनकल्याण सभा (रजि.) के वरिष्ठ उप-प्रधान है तथा हिमाचल सोसल बाडिज फैंडरेशन में बतौर कोषाध्यक्ष कार्य कर रहे है।
श्री किशोरी लाल शर्मा ने कहा की बह दिल्ली में रह रहे हिमाचली मूल परिबारों के बच्चों के बिबाह के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित करेंगे जहां हिमाचली परिबार बिबाह योग्य बर बधु का पंजीकरण करबा सकेंगे।
उन्होंने कहा की मन्दिर परिसर में सायर ,लोहड़ी , आदि हिमाचली उत्सव धूम धाम से आयोजित किये जायेंगे और दिवाली ,होली जैसे उत्सबों को हिमाचली परम्परा से आयोजित किया जायेगा ताकि देब भूमि की समृद्ध सांस्कृति को समाज के बाकि लोगों के सामने रखा जा सके।
उन्होंने मन्दिर परिसर में श्रद्धलुओं को बेहतर सुबिधायें प्रदान करने पर बल दिया ताकि लोगों की धार्मिक आयोजनों में निष्ठां को बरकरार रखा जा सके।