मेरे पिता एस.एच.ओ बाली व विधायक सूरिंदर चौधरी द्वारा की जा रही धक्केशाही के चलते मरे-अभी बक्शी
पुलिस ने मेरे कहने से नही अपनी मर्ज़ी से बिना पारिवारिक सदस्यों के बयान लिख गलत मुक़दमा दर्ज किया
अगर सुबह 12 बजे तक एम.एल.ए चौधरी व एस.एच.ओ को नामज़द ना किया तो इंसाफ़ के लिए संघर्ष करेंगे- मंदिप बक्शी
जालंधर: जालंधर देहाती पुलिस द्वारा धर्मवीर बक्शी आत्महत्या मामले मे मृतक की तरफ फ़ेसबुक पर खुद लाइव होकर साफ-साफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले एम.एल.ए सूरिंदर चौधरी व एस.एच.ओ पुष्प बाली को बताने के बावजूद लोकल पुलिस आरोपी विधायक व एस.एच.ओ को बचाने का कार्य कर रही यह आरोप मृतक के बेटे अभी बक्शी ने लगाए।अभी बक्शी ने मुक़दमा दर्ज होने के तुरंत बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा पिता की मृत्यु के कुछ समय बाद ही पुलिस अधिकारियों ने मेरे पारिवारिक सदस्यों को बिना बताए मेरी सहमति के बिना रोते बिलखते हुए खुद बयान दर्ज कर गलत मुक़दमा असल दोषियों को बचाने की नियत से किया जो हमारे साथ नाइंसाफ़ी। है।अभी बक्शी ने कहा मेरे पिता एस.एच.ओ बाली व विधायक सूरिंदर चौधरी द्वारा की जा रही धक्केशाही के चलते मरे है विधायक व एस.एच.ओ असल दोषी है जिनको तुरंत गिरफ़्तार करना चाहिए।इस विषय पर जानकारी देते मृतक के छोटे भाई मंदिप बक्शी ने बताया की हमारा सारा परिवार विलाप मे परेशान था जिसका लाभ उठा पुलिस ने साज़िशन छोटे बच्चे को आधार बना असल आरोपीयो को बचाने का गंदा खेल खेल रही जिसको हम किसी क़ीमत पर बर्दाश्त नही करेंगे।इसलिए अगर जालंधर देहाती पुलीस ने बुधवार सुबह 12 बजे तक एम.एल.ए चौधरी व एस.एच.ओ को नामज़द ना किया तो इंसाफ़ के लिए संघर्ष करेंगे।जिसकी ज़िम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी।