जालंधर, 19 जुलाई ( ब्यूरो ) : जालंधर के सेन्ट्रल विधानसभा हल्के में आम आदमी पार्टी के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा को हल्के में मिल रहे जनसमर्थन का बड़ा प्रदर्शन आज स्थानीय रामामंडी के दशमेश नगर में उस समय देखने को मिला जब इलाके के युवाओं व महिलाओं सहित लगभग 90 लोगों ने डा. शर्मा के नेतृत्व में आप का हाथ थाम लिया l पिछले 2 महीनों में इतनी बड़ी गिनती में सामूहिक रुप से पार्टी में शामिल होने वालों की यह सबसे बड़ी एकत्रता समझी जा रही है l एकत्रता में रमन कुमार व उनके परिवार की भूमिका मुख्य रही l आप के डाक्टर विंग के राज्य सह अध्यक्ष व आप के सम्भावित उम्मीदवार डा. संजीव शर्मा के नेतृत्व में रामामंडी के दशमेश नगर क्षेत्र में हुई यह बैठक विशाल रैली में परिवर्तित हो गई। इस अवसर पर अपने अत्यंत प्रभावशाली सम्बोधन में डा. शर्मा ने उपस्थिति से प्रश्न किया की इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित लोग बताएं की क्या कैप्टन अमरिंदर के वायदे के मुताबिक किसी एक के परिचित को भी नौकरी मिली है? उन्होंने कहा की कैप्टन के वायदे कोरा झूठ साबित हुए है। उन्होंने कहा की आप द्वारा सरकार बनने के बाद लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पंजाब के लोगों को पहली गारंटी है। उन्होंने कहा की चुनावों में प्राईवेट कम्पनियों से फंड लेने वाली अमरेन्द्र सरकार 3 थर्मल प्लांटों से किए महंगे समझौते रद्द करने में असमर्थ है। डा. शर्मा ने युवाओं के प्रति आम आदमी पार्टी की वचनबद्धता दोहराते हुए कहा की राज्य में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना पार्टी की प्राथमिक योजनाओं में शामिल है। इससे राज्य में नशीली दवाओं के जहर को भी फैलने से रोका जा सकेगा। इस अवसर पर उपस्थिति को सम्बोधित करने वालों में प्रो. वरुण, तरुणपाल सिंह, यादविंदर सिंह सुची पिंड, लखबीर सिंह, सुभाष प्रभाकर, गुरप्रीत कौर, स्वर्ण सिंह मिन्हास, वार्ड अध्यक्ष संतोख सिंह मिन्हास, तेजपाल सिंह मनजीत सिंह व प्रेम दास इंस्पेक्टर आदि शामिल थे। इस अवसर पर डा. संजीव शर्मा ने क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिकों को सिरोपा देकर सम्मानित भी किया।