आरएसएस ने शहर में पथ संचलन निकाल मनाया स्थापना दिवस
ब्यूरो, दीनानगर :
बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक विजयदशमी पर्व को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भी उत्सव के रूप में मना रहा है। संघ देशभर में ध्वजारोहण, शस्त्र पूजन और पथ संचलन सहित विभिन्न कार्यक्रम कर रहा है। इसी कड़ी में रविवार को दीनानगर शहर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने पथ संचलन निकाला। इसके जरिए संघ ने एकजुटता और देश की अखंडता का संदेश भी दिया। विजयदशमी को संघ का स्थापना दिवस भी माना जाता है। यही कारण है कि इस दिन स्वयंसेवक संपूर्ण गणवेश में इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए देश की एकता, अखंडता का मैसेज देते हैं। इस साल संघ की स्थापना का यह 97वां वर्ष है। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने दीनानगर दशहरा ग्राउंड से पूरे शहर पर पथ संचलन निकाला। कार्यक्रम में मुख्य वक्त के तौर पर पठानकोट विभाग के विभाग कार्यवाह मनोज कुमार शामिल हुए जबकि विशेष मेहमान के तौर पर सहायक प्रोफेसर मोहित अग्रवाल उपस्थित हुए। जबकि आरएसएस के जिला बौद्धिक प्रमुख विपुल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए। सबसे पहले विजयदशमी के उपलक्ष्य में शस्त्र पूजन किया। इसके बाद ध्वज को प्रणाम करने के बाद स्वयंसेवक ने देशभक्ति के गीत गाए। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के तौर पर विभाग कार्यवाह मनोज कुमार का स्वयंसेवको को मार्गदर्शन मिला। विभाग कार्यवाह मनोज कुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पिछले 97 वर्षो से पूरे देश में समाज व् देशहित में अनथक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि रास्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 1925 में नागपुर से डॉ. हेडग्वार जी द्वारा चंद स्वयंसेवकों द्वारा विजय दशमी के दिन शुरू किया गया संगठन आज पूरे विश्व में सबसे बड़ा संगठन है जो बिना किसी भेद भाव के समाजहित के लिए कार्य करता है । उन्होंने कहा कि 2025 में रास्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपना 100वा वर्षगाठ मनाने जा रहा है । पिछले 97 वर्षों में संगठन ने जितना कार्य किया है उससे भी ज्यादा कार्य आने वाले वर्षो में करना है । उसके लिए सभी स्वयंसेवको को समाज के लिए काम करना होगा ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक संघ पहुच जाए । उन्होंने कहा कि संघ भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए कार्य कर रही है और वो दिन दूर नही जब पूरा विश्ब भारत का लोहा मानेगा ।

विभाग कार्यवाह मनोज कुमार ने कहा कि रास्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश का सबसे बड़ा समाजिक संगठन है । उन्होंने कहा कि समाज में जहा सेवा की जरुरत होती है वहा संघ के स्वयंसेवक सबसे आगे होते है। देश में किसी भी तरह की दुर्घटनाए हो या किसी भी तरह की आपदा हो रास्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता सबसे आगे अपनी सेवाए देते है । संघ ही पूरा विश्व के एक ऐसा संगठन है जो अपने कार्यकर्ताओ के अंदर देश भक्ति कूट-कूट कर भर्ती है जिसके तहत स्वयंसेवक देश व् समाज के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करते है । उसके वाद दशहरा ग्राउंड से पथ संचलन शुरू हुआ जो पुरे शहर से होते हुए दशहरा ग्राउंड में समाप्त किया गया । इस पथ संचलन में नगर व खंड के सैकड़ो स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
जगह-जगह पुष्प वर्षा से किया स्वागत
शहर की धार्मिक, समाजिक एवं राजनीतिक संस्थाओं की ओर से पथ संचलन का जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया और भारत माता की जय घोष से पूरे शहर में देश भक्ति का माहौल बना दिया । पथ संचलन को देखने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला ।