Wednesday, March 29, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

RTA दफ्तर में है कर्मचारी मस्त और आम जनता है पस्त

RTA  दफ्तर  मैं नहीं रहता कोई और आम जनता को हो रही है परेशानी

जालंधर ( गगन मलिक ) क्रोना काल ने पहले से ही आम आदमी की कमर तोड़ दी  है ऊपर से जब किसी आम इंसान को सरकारी काम करवाना हो तो उसको अपने काम धंदे वा नौकरी से  छूती ले कर जाना पड़ता है जिस कारण  उसको कमाई मैं नुक्सान होता है | और तब भी उसका काम ना बने और उसको रोज़ काम छोड़ कर जाना पड़े  तो आम आदमी के लिए तो आर्थिक संकट खड़ा हो जाता है | मगर इस बात को सरकारी कर्मचारी को कैसे समझाए इस तरह पिछले दो दिन से RTA दफ्तर मैं कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं है जब हम 24 अगस्त को दफ्तर गए तब भी वह पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था पूछने पर पता चला की सब कोर्ट गए है और दूसरे दिन 25 अगस्त को भी कोई मौजूद नहीं था और पूछने पर फिर वही जवाब आया की सब कोर्ट गए है और कहा गया की सोमवार को सब आएंगे क्या सब कर्मचारी एकसाथ कोर्ट गए थे आम जनता का क्या जो वह पर चक्कर लगा रहे है और परेशां हो रहे  है जो लोग अपना काम छोड़ कर अपने काम का नुकसान कर के RTA दफ्तर आते है मगर कोई मौजूद ना होने के कारण  वापिस जाते है उनका क्या कसूर है इस बात का फायदा बहार बैठे एजेंट उठाते है और हजारो रुपए लेते है और गरंटी से काम करवाने को कहते है जैसे की वो खुद सीट पर है और काम उन्हों ने करना है |  सरकार को इस तरफ खास ध्यान देना चाहिए और आम जनता का ध्यान रखना चाहिए ताकि भविष्ये में आम जनता के लिए सहूलियत हो |  खबर की पुष्टि के लिए फोटोज देखे |

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: