Monday, December 23, 2024

संग्दिग्ध अवस्था में महिला की मौत , बेटी ने पिता पर माँ की हत्या करने का लगाया आरोप

संग्दिग्ध अवस्था में महिला की मौत , बेटी ने पिता पर माँ की हत्या करने का लगाया आरोप

फ़िलहाल सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्य के आधार पर होगी कार्यवाही – थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भगवंत सिंह भुल्लर  

जालंधर, 8 मई:  शनिवार देर शाम मॉडल हाउस निवासी महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज कर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की। वहीं मृतका के पहले पति की बेटी ने मौजूदा पति पर हत्या का आरोप लगाया।
जांच में जुटी पुलिस थाना भार्गव कैंप के प्रभारी इंस्पेक्टर भगवंत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि मॉडल हाउस निवासी मृतिका की बेटी मंजू बाला ने बताया कि उसकी मां इंदु बाला ने पिता की मौत के बाद जालंधर के परमजीत के साथ दूसरी शादी की थी।  मंजू का आरोप है कि आज सुबह उसके पिता का फोन आया कि उसकी मां की तबीयत ख़राब है जिसके चलते वह बार-बार फोन पर मां का हाल-चाल पूछ रही थी।  दोपहर बाद पिता का फोन आया कि मां की तबीयत बिगड़ गई है। जिसके बाद वह दिल्ली से रवाना हो गई देर शाम जब जालंधर पहुंची तो उसे पता चला कि मां की मौत हो चुकी है। इस पर मंजू ने आरोप लगाया है कि उसकी मां की तबीयत बिगड़ जाने से मौत नहीं हुई हैं बल्कि हत्या उसके पिता परमजीत यानि उसकी माता की दूसरे पति ने की है।
उधर, जब थाना प्रभारी ने मृतिका इंदु बाला का पोस्टमार्टम करवाने के लिए कहा तो उसके पति ने बार-बार विरोध किया। जिसके चलते पुलिस को भी उस पर संदेह होने लगा और आखिरकार शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। उधर,  मृतका इंदुबाला का पति बार-बार यही कह रहा था कि उसकी तबीयत खराब थी और उसे किसी भी अस्पताल में दाखिल नहीं किया क्योंकि सभी अस्पताल उसकी बीमारी के लक्षण जानकर यही बता रहे थे कि उसे कोरोना है जिसके चलते उसे दाखिल नहीं किया गया। इसके बाद उसकी देर शाम मौत हो गई।
उधर थाना प्रभारी भगवंत  सिंह भुल्लर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का राज खुलेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles