संदिग्ध व्यक्ति पिस्तौल, मैगज़ीन तथा 06 जिंदा कारतूसों के साथ अरेस्ट
गुरदासपुर (संदीप सन्नी)
तिथि 31 अक्टूबर 2025 की रात को बी.एस.एफ सेक्टर मुख्यालय गुरदासपुर की इंटेलिजेंस ब्रांच से प्राप्त गोपनीय जानकारी के आधार पर फ़ील्ड जी टीम गुरदासपुर, डेरा बाबा नानक पुलिस एवं बी.एस.एफ की 27 बटालियन द्वारा डेरा बाबा नानक के दाना मंडी क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाया गया।
ऑपरेशन के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बलविंदर सिंह उर्फ बिल्ली पुत्र गुरदीप सिंह निवासी काहलांवाली, थाना डेरा बाबा नानक को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक स्टार मार्क .32 बोर पिस्तौल, एक मैगज़ीन एवं 06 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी का आपराधिक बैकग्राउंड है तथा उसके खिलाफ आमर्स एक्ट एवं आई.पी.सी. की विभिन्न धाराओं में कई मामले दर्ज हैं। हथियार और गोलाबारूद की बरामदगी से संकेत मिलता है कि आरोपी किसी फायरिंग/अपराधिक गतिविधि की योजना बना रहा था। इस सफल कार्रवाई से डेरा बाबा नानक में संभावित टारगेट किलिंग/फायरिंग की घटना को रोका गया, जिससे बड़ी वारदात की स्थिति टल गई। आरोपी के नेटवर्क एवं आपराधिक–अवैध हथियार तस्करी से संबंधों की जांच जारी है।


