Wednesday, March 29, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

साझा मीडिया मंच की अहम् बैठक जालंधर में हुई , बैठक उपरांत वरिष्ठ पत्रकार डीसी से मिले

साझा मीडिया मंच की अहम् बैठक जालंधर में हुई , वरिष्ठ पत्रकार डीसी से मिले 
–बैठक में पंजाब प्रेस क्लब जालंधर चुनाव के मसले को विचारा गया
–डीसी ने माँगा दो दिन का समय

जालंधर, 20 जुलाई : पंजाब प्रेस क्लब जालंधर का मुद्दा लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है । इस मुद्दे को लेकर आज साँझा मीडिया मंच ने एक विशेष बैठक की। बैठक में उपस्थित सभी प्रेस एसोसिएशन ने सर्व सम्मति से मता पास किया गया कि यदि डीसी जालंधर ने दो दिनों के भीतर प्रेस क्लब का मसला हल नहीं किया तो सोमवार को पंजाब प्रेस क्लब में लोकतंत्र की बहाली के लिए संघर्ष तेज किया जायेगा। कार्यकारी प्रधान लखविंदर जोहल पंजाब प्रेस क्लब में लगातार अपनी मन मर्जी कर रहा है। जिसका पत्रकारों में भारी रोष दिखाई दे रहा है । जिला जालंधर का प्रशासन पंजाब प्रेस क्लब के मसले में चुपी धारण कर बैठा । पंजाब के अन्य जिलों के अलग -अलग प्रेस एसोसिएशन साँझा मंच के बैनर के निचे एकत्र होने जा रहे है। लोकतंत्र बहाली के लिए सोमवार को संघर्ष तेज किया जायेगा।

बता दे कि कि लगभग 6-7 महीने पहले पंजाब प्रेस क्लब की प्रधानगी को लेकर विवाद हुआ था और पुराने प्रधान लखविंदर जोहल द्वारा धांधली की कोशिश की गई थी। उसके बाद ऐक्शन केमटी ने विधिपूर्वक चुनाव करवा कर प्रेस क्लब को अपने हाथ में ले लिया था। मामले को उलझता देख डीसी घनश्याम थोरी द्वारा फिर से चुनाव करवाने का आश्वासन दिया गया था और पुरानी बॉडी को रोज़मर्रा के कार्य सँभालने को कहा था लेकिन 6-7 महीने बीत जाने के बाद भी मसला ज्यो का त्यों है । इस मामले को लेकर पत्रकार वर्ग काफी बार डीसी और ऐ.डीसी को मिले परन्तु डीसी ने मामले को ज्यादा गम्भीरता से नहीं लिया। आरोप यहाँ तक है कि पूर्व डीसी घनश्याम थोड़ी और लखविंदर जोहल की मिलीभगत के कारन प्रेस क्लब के मामले को लटकाया गया। राजेश थापा ने कहा कि आज इसी मुद्दे को लेकर नवनियुक्त डीसी साहेब को मिले। डीसी साहेब ने पत्रकारों से दो दिन का समय मागा है ताकि मसले को हल किया जा सके। वही राजेश थापा ने कहा यदि दो दिन में प्रेस क्लब का मामला हल नहीं किया गया तो समूचे जिले के अलग – अलग मंच एक जुट होकर जालंधर में संघर्ष करेगे।

राजेश थापा ने सवाल उठाया कि जो लोग अवैध रूप से क्लब के सदस्य बनाए गए जिनका पत्रकारिता से कोई सम्बन्ध नही उनका वोटर सूची में नाम क्यों है ? उन्होंने पूर्व डीसी को दिए बयां अनुसार नवनियुक्त डीसी को भी कहा कि सही वोटर सूची तैयार करके जल्द चुनाव करवाए जाएँ। उन्होंने कहा कि लखविंदर जोहल प्रशासन को गुमराह कर रहे है।

वरिष्ठ पत्रकार मेहर मालिक ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अब पानी सर से ऊपर जा चूका है और जल्द लखविंदर जोहल की हिटलरगिरी निकाली जाएगी। विकास मोदगिल और बिट्टू ओबेरॉय ने कहा कि लखविंदर जोहल को प्रशासन ने सिर्फ और सिर्फ कार्यवाहक प्रधान चुनाव होने तक बनाया था परन्तु क्लब का दुर्भाग्य है कि आज वो स्वम्भू प्रधान बन गए है।

राजीव धामी ने कहा कि पंजाब प्रेस क्लब में लोकतंत्र बहाली के लिए उनका एसोसिएशन हमेशा पत्रकार वर्ग के साथ खड़ा है व हमेशा खड़ा रहेगा।  उन्होंने कहा कि अगर दो दिन के भीतर मसला हल नहीं किया गया तो  पंजाब भर के सभी एसोसिएशन मिल कर बड़े स्तर पर सोमवार को आवाज बुलंद करेंगे।

बैठक में राजेश थापा प्रधान प्रेस एसोसिएशन ऑफ स्टेट, विकास मोदगिल, महासचिव प्रेस एसोसिएशन ऑफ स्टेट,  मेहर मलिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेस एसोसिएशन ऑफ स्टेट, शैली अल्बर्ट सीनियर वाईस प्रधान प्रेस एसोसिएशन ऑफ स्टेट,  रमेश गाबा कैशियर प्रेस एसोसिएशन ऑफ स्टेट,  राजीव धामी चेयरमैन, पंजाब मीडिया एसोसिएशन,  रोहित अरोरा जिला प्रधान पंजाब मीडिया एसोसिएशन,  संजीव गुप्ता अध्यक्ष अखिल भारतीय पत्रकार संघ पंजाब, गोरी केतन वाईस प्रधान, अखिल भारतीय पत्रकार संघ पंजाब, वरिष्ठ पत्रकार बिट्टू ओबेराय, वरिष्ठ पत्रकार सुनील वर्मा व अन्य बैठक में उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: