Friday, June 20, 2025

सतगुरु कबीर महाराज जी के प्रकाशोत्सव की तैयारियां जोरों पर

सतगुरु कबीर महाराज जी के प्रकाशोत्सव की तैयारियां जोरों पर

सतगुरु कबीर महाराज जी के प्रकाशोत्सव पर तिलक नगर से निकलेगी 10 जून को भव्य शोभायात्रा

शोभायात्रा में शामिल होने के लिए सतगुरु कबीर धर्मशाला प्रबंधक कमेटी ने दिया चेयरमैन सुभाष गोरिया को निमंत्रण

जालंधर-सतगुरु कबीर महाराज जी के प्रकाशोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसे लेकर सतगुरु कबीर धर्मशाला प्रबंधक कमेटी रजि की और से सतगुरु कबीर मंदिर तिलक नगर से 10 जून 2025 को भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है।इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शशि भगत तथा चेयरमैन शिव कमल शेंटा ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान सतगुरु कबीर जी की सुंदर पालकी विशेष रूप से सजाई जाएगी। इसके लिए दो दिन पहले से ही कारीगर पालकी साहिब तथा झांकियां सजाना शुरू कर देंगे। इसी तरह 10 जून को मंदिर में समारोह का आयोजन होगा। जिसमें महंत श्री जगदीश दास जी,तजिंदर पाल केले मुख्य प्रचारक पंजाब सतगुरु कबीर जी की महिमा का गुणगान करेंगे। वहीं, शाम को शबद गायन का दौर भी चलेगा। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रांगण में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लंगर लगाया जाएगा और 11 जून 2025 को सतगुरु कबीर महाराज जी का संगत के साथ केक काटकर प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा।अध्यक्ष शशि भगत ने कहा कि इसी अवसर पर आज मंदिर कमेटी द्वारा एंटी क्राइम समाज सुरक्षा सेल के चेयरमैन सुभाष गोरिया को मुख्यातिथि के तौर पर शोभायात्रा व अलग अलग कार्यक्रम में नतमस्तक होने का निमंत्रण दिया गया।इस अवसर पर सुदेश भगत,संजीव कुमार,जतिंदर,तुलसी,विकास सोनू,विजय,रवि पाल आदि भी मैजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles