Wednesday, March 29, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

सतपाल रायजादा ने कहा कि जनता का जनादेश स्वीकार

सतपाल रायजादा ने कहा कि जनता का जनादेश स्वीकार

ऊना सदर के लोगों की हक की लडा़ई जारी रहेगी

अग्रवाल, शिमला:

उना सदर से कांग्रेस के पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने चुनावों में जनता द्वारा दिए गए जनादेश को स्वीकार करते हुए कहा कि वह इस जनादेश के बलबूते पर ऊना विधानसभा क्षेत्र के लोगों की लड़ाई को जारी रखेंगे ।उन्होंने कहा कि राजनीति में हार जीत होती रहती है जो कमियां रही होगीं उनको वह स्वीकार करते हैं ।उन्होंने कहा कि उन को हराने के लिए भाजपा ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री ,सहित यूपी के मुख्यमंत्री को मैदान में उतारा उसके बावजूद उन्होंने क्षेत्र की जनता के सहारे इन सब का मुकाबला किया और थोड़े से मारजन से वह विधानसभा में पहुंचने से वंचित रह गए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उन्हें समर्थन दिया का वह तह दिल से आभार प्रकट करते हैं, और जिन लोगों ने उन्हें मत नहीं दिया का भी वह तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहेंगे ।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक बुलाकर हर एक पहलू पर गहनता से विचार विमर्श किया जाएगा। जहां कमियां रही को दूर करने का प्रयास किया जाएगा ।उन्होंने इसके अलावा अपने चुनाव के समय कार्यकर्ताओं की जी तोड़ मेहनत के लिए भी उनको साधुवाद देते कहा कि आशा है कि भविष्य में भी इसी तरह कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ डटे रहेंगे ।उन्होंने कहा कि यहां जीत लोकतंत्र की जीत नहीं बल्कि पैसे, शराब के बल पर जीत हुई है।उनहोंने कहा कि ऊना सदर के विकास के लिए शीघ्र ही वह लोगों के साथ वैठके करेगें व हर एक गांव का विकास किया जाएगा ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: