बठिंडा, 23 सितंबर(कमल कटारिया): एक कांग्रेसी नेता महिला ने पहले पड़ोस में रहने वाली महिला को परिवार से मिलकर बुरी तरह से पीटा और उसके बाद उसके परिवार पर जानलेवा हमला करवा दिया। हमले मंे बाप-बेटे समेत पड़ोसी गंभीर घायल हो गए। जिनको गली के लोगों ने सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां पड़ोसी युवक अशोक की हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसके सिर पर ऑपरेशन हुआ है। घटना हंस नगर गली नंंबर 9/1 की है। परिवार का आरोप हैकि पुलिस ने बयान तो दर्जकर लिए लेकिन उक्त महिला कांग्रेस से जुड़ा होने के चलते पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। घायलों की पहचान दीपक कुमार, अमरनाथ व अशोक कुमार वासी गली नंबर 9/1 हंस नगर बठिंडा के तौर पर हुई है। सरकारी अस्पताल में दाखिल दीपक कुमार ने बताया कि 18 सितंबर को उसकी माता गली में चारपाई लगाकर बैठी थी तभी गली में रहने वाली एक महिला का पति अपना टेंपू लेकर गुजरा तो टेंपू चालक ने अपने घर के बाहर टेंपू खड़ाकर उसकी माता को सड़क पर चारपाई लगाने को लेकर गालियां देनी शुरू कर दी। इसके कुछ समय गली में रहने वाली कांग्रेस पार्टी से संबंधित महिला व उसके परिवार के लोगों ने उसकी माता के साथ मारपीट की। इसके बारे में जब उसे पता चला तो वो काम से घर लौटा, जैसे ही वो घर पहुंचा तो उक्त महिला व उसके बेटों ने अपने साथियों ने मिलकर हथियाराें से उस पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने उसके सिर पर राड मारी, जब उसके पिता अमरनाथ बचाने के लिए आए तो हमलावरों ने उसके पिता के हाथ पर राड से वार कर हाथ तोड़ दिया। इसी बीच हमलावरों ने उनके पड़ोसी अशोक कुमार के सिर पर तेजधार हथियार से हमला किया। उक्त मारपीट की घटना गली में सीसीटीवी कैमरे में कैद न हो तो हमलावरों ने गली में लगे सीसीटीवी कैमरे तक तोड़ दिए। लेकिन उसकी माता को पीटते की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दीपक के अनुसार आरोपी उनके घर से 30हजार रुपए की नकदी भी चुरा ले गए। एएसआई गुरसाहिब सिंह उनके 20 सितंबर को बयान ले गए थे लेकिन अभी तक मामले मंे एफआईआर दर्ज नहीं की गई। उधर थाना कैनाल के एसएचओ बलविंदर सिंह का कहना था कि मामला उनके ध्यान में आ गया है, मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।