सेना में लेफ्टिनेंट बने एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा के सुपुत्र कनिष्क शर्मा
शिमला (वीके अग्रवाल): एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा के सुपुत्र कनिष्क शर्मा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। उन्हें असम स्थित सिग्नल्स में नियुक्ति मिली है। पिता सुरेंद्र शर्मा, माता मनीषा शर्मा और बड़ी बहन कशिश शर्मा ने इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून पहुंचकर पासिंग आउट परेड में उपस्थिति दर्ज करवाई और कनिष्क को बैजेस लगाए। चंबा जिला की चुराह तहसील के हिमगिरि निवासी कनिष्क ने 4 वर्षीय ट्रेनिंग के बाद कमीशन हासिल किया है।
ट्रेनिंग के दौरान ही उन्होंने टेलीकम्युनिकेशन में बीटेक की डिग्री भी शुरू की, जिसे पूरा करने में एक वर्ष शेष है। तकनीकी क्षेत्र में होने के चलते ही उन्हें सेना के सिग्नल्स में सेवाएं देने का मौका मिला है।