Sunday, December 22, 2024

श्री आज्ञापाल चड्ढा 31वीं बार बने श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान, चड्ढा बिरादरी के प्रधान पंकज चड्ढा ने कहा नवनियुक्त प्रधान को मिले कमेटी के विस्तार के पूर्ण अधिकार

जालंधर, 25 जुलाई ( ब्यूरो) : श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा द्वारा मन्दिर के मुख्य प्रांगण में बाबा जी के झंडे की रस्म अदा कर श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले का रस्मानुसार शुभारम्भ किया गया। झंडे की रस्म जालंधर नार्थ हल्का विधायक बावा हैनरी ने की। नीरु कपूर द्वारा बाबा जी के भजनों के साथ संकीर्तन किया गया। तद्पश्चात चुनाव अधिकारी एडवोकेट पी. पी. सिंह आहलूवालिया की देखरेख में सभा के चुनाव करवाएं गए, जिसमें श्री आज्ञापाल चड्ढा को 31वीं बार सभा का सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। जबकि हिन्द समाचारपत्र समूह के प्रधान सम्पादक श्री विजय चोपड़ा को पूर्ववत मुख्य संरक्षक घोषित किया गया। चड्ढा बिरादरी के प्रधान पंकज चड्ढा ने बताया कि बाकी कार्यकारिणी गठन संबंधी सभी अधिकार प्रधान श्री आज्ञापाल चड्ढा को सौंपे गए है।चुनाव के पश्चात् सुधार सभा द्वारा लंगर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवक धूप के श्रीराम, संजू अरोड़ा, भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी, यशपाल सफरी, राज कुमार राजू (ट्रस्टी), सोनू त्रेहन, विजय महेन्द्रू , अमृत खोसला, यश पहलवान, मनोज नन्हा, मुकेश सेठी, प्रवीण कोहली, सतीश गुप्ता, केवल कृष्ण, हरजिंदर सिंह लाडा, वरिंदर शर्मा, पंकज सोनी, अतुल चड्ढा, आरुष चड्ढा, विकास चड्ढा, सरवन सिंह, मनीष सहगल, सुमित, समीर सूरी, अश्वनी बावा, एडवोकेट युवराज, अंकित अरोड़ा, राकेश कुमार, रजनीश शैंटी, राजीव रॉकी, पार्षद सुशील कालिया विक्की, विपन शर्मा, अमित कोहली, टीटू चावला, हैप्पी शर्मा, चरणजीत सिंह चन्नी, लवली सोहल, बनारसी दास खोसला, एडवोकेट पी पी सिंह, हरप्रीत सिंह, कुणाल अग्रवाल, प्रोमिला चड्ढा, आरव चड्ढा, अभी चड्ढा, गुलशन सभ्रवाल व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles