*सेंट थॉमस स्कूल में ‘एनुअल स्पोर्ट्स मीट’ का आयोजन
**बच्चों के मिलजुलकर खेलने से उनमें परस्पर प्रेम व भाईचारे की भावना उत्पन्न होती है-बिशप डेंजेल पीपल्स
जालंधर 26,फरवरी (शैली अल्बर्ट)
सेंट थॉमस स्कूल में ‘एनुअल स्पोर्ट्स मीट’ का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सरी लेकर कक्षा बाहरवी तक के बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। बच्चों ने शॉर्ट पुट, लॉन्ग जंप, रिले रेस,100,200,400,1500 मीटर रेस और आदि खेलों में बड़े जोश और उत्साह से भाग लिया। विभिन्न खेलों में विजेता रहे विद्यार्थियों को इस अवसर पर मुख्य अथिति बिशप डेंजेल पीपल्स के द्वारा पुरस्कृत किया गया। बिशप डेंजेल पीपल्स (डायोसेस ऑफ चण्डीगढ़) ने कहा कि खेल से बच्चों का न केवल शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है बल्कि इससे उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है । जब बच्चे एक टीम में मिलजुलकर खेलते हैं तो उनमें परस्पर प्रेम व भाईचारे की भावना उत्पन्न होती है। श्रीमती कामना (डॉयरेक्टर) ने कहा कि आजकल बच्चे ज़्यादातर फोन, गैजेट्स का अधिक इस्तेमाल करते हैं जिनके कारण उनका शारीरिक, मानसिक विकास अवरुद्ध हो जाता है जिसके लिए उनके अंदर खेल भावना विकसित करना अत्यंत अनिवार्य है। इस अवसर पर विशेष तौर से पास्टर जॉन पीटर, पास्टर रमेश , पास्टर विक्रांत, पास्टर मनदीप नाहर, आदि मौजूद थे।