सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के लिए इस साल 14.5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
जालंधर( ब्यूरो): जालंधर के स्वामी संत दास स्कूल के बच्चों ने हर साल की तरह 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक लेकर जिले का नाम रोशन किया है। स्कूल के इतिहास में यहां सेे बच्चे प्राथमिक शिक्षा हासिल करके आईएएस और डॉक्टर स्तर के पदों पर आसीन हुए है।
स्कूल के ट्रस्टी और प्रेसिडेंट स्वामी शांतानंद जी कहा कि वह स्वामी संत दास स्कूल के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए सक्षम है।
स्कूल के अनुराग ने वर्ष 2021-22 के सेशन में सीबीएसई की 12वीं के रिजल्ट में 97.4 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है। वंशिका मेहरा 96.8, गौरव दीप और भावना 96.6, ओम धवन 96.4 और फिजा भारद्वाज 95.6 , दिव्या साहनी, सात्विक वर्दी, दीक्षा शर्मा, निधि 95% से अधिक अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल की प्रिंसिपल कमलजीत कौर ने बताया कि 12वीं कक्षा में 111 बच्चों ने परीक्षा दी थी सभी बच्चे अच्छे अंको से पास हुए हैं। उन्होंने कहा अब सीबीएसई बोर्ड की ओर से घोषित परिणामों में भी 35 स्टूडेंट ने 90% से अधिक परसेंट हासिल कर स्कूल का गौरव बढ़ाते हुए चार चांद लगाए है। उन्होंने सभी बच्चों के अभिभावकों स्कूल मैनेजमेंट में काम करते अध्यापकों को बधाई देते हुए भविष्य में भी कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी है।
गौरतलब है कि सबसे बड़ी बात यह है कि 111 बच्चों में 35% बच्चे टॉप 90 आए है, यह बड़े गर्व की बात है। जग जाहिर है कि स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल के बच्चे हर साल इसी तरह अच्छा रिजल्ट लाकर स्कूल का नाम रोशन करते रहे हैं। इस मौके पर स्कूल के प्रेसिडेंट शांतानंद जी और स्कूल की प्रिंसिपल कमलदीप कौर ने सभी बच्चों को बधाई दी है।