Tuesday, March 28, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

यूबीडीसी नहर पर बनने वाले हाईलेवल पुल का शमशेर सिंह ने अधिकारियों के साथ लिया जायजा

यूबीडीसी नहर पर बनने वाले हाईलेवल पुल का शमशेर सिंह ने अधिकारियों के साथ लिया जायजा

ब्यूरो, दीनानगर:
आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज शमशेर सिंह ने आज दीनानगर के गांव नानोनंगल में यूबीडीसी नहर पर निर्मित किए जाने वाले हाइलेवल पुल के काम का जायजा लिया गया। इस दौरान उनके साथ वन विभाग के कंजर्वेटर सतिंदर सागर, लोक निर्माण विभाग के एक्सईयन रजिंदर सिंह गोतरा, एसडीओ राघव खजूरिया और नायब तहसीलदार अभिषेक वर्मा भी मौजूद थे। जायजा लेने के बाद हलका इंचार्ज शमशेर सिंह ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को काम में तेजी लाने संबंधी हिदायतें भी जारी की।
जानकारी देते हुए हलका इंचार्ज शमशेर सिंह ने कहा कि गांव भगवानपुर और कलीचपुर आदि को दीनानगर से जोडऩे वाले यूबीडीसी नहर पर बने पुल की हालत खस्ता होने से पंजाब सरकार लोगों की सुविधा के लिए इस नहर पर 7.90 करोड़ रुपए की लागत से 70 मीटर लंबा हाइलेवल पुल बनाने जा रही है। पुल के दोनों तरफ कुछ जंगलात विभाग की और कुछ निजी जमीन अधिगृहण की जानी है। जिसके काम में तेजी लाने के लिए आज उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण कर उन्हें हिदायतें जारी की है और जमीन अधिगृहण का काम पूरा होने के साथ ही इस पुल का निर्माण का काम भी जल्द ही शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में पंजाब सरकार राज्य के सर्वपक्षीय विकास के लिए वचनबद्ध है और दीनानगर हलके में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस मौके पर रेंज अधिकारी कमलजीत सिंह व सतनाम सिंह और फोरेस्ट गार्ड विवेक सिंह के अलावा आम आदमी पार्टी के ब्लाक प्रधान मनमोहन सिंह धमराई, सिटी प्रधान विजय कुमार, ठाकुर प्रदीप सिंह, रजिंदर मगराला, गुरमुख सिंह मिन्टा, गुरनाम सिंह, मन्ना संधू, सन्नी कोठे, ईशरपुर और परमिंदर सिंह बिट्टू भी मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: