Sunday, December 22, 2024

उपायुक्त ने किया धान खरीद केंद्र रियाली का दौरा…. लिया व्यवस्थाओं का जायजा

नूरपुर(भूषण शर्मा):
उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने गत देर शाम  व्यवस्थाओं को जांचने के लिए धान खरीद केंद्र रियाली का दौरा किया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार भी उनके साथ रहे।
उपायुक्त ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा 15 अक्तूबर से अनाज मंडी में किसानों से धान  की फसल की खरीद शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि एफसीआई तथा एपीएमसी के अधिकारी ऑनलाइन पॉर्टल पर  पंजीकृत किसानों से निर्धारित तिथि के तहत 1960 रुपए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीद का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों से फसल खरीद में देरी  तथा सुविधाओं में कमी की शिकायतें आने पर आज उन्होंने विभागीय अधिकारिओं तथा किसानों से बात की है।  उन्होंने भरोसा दिया कि प्रशासन द्वारा  सभी कमियों को दूर करने सहित जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए विशेष प्रयास किये  जाएंगे ताकि किसी भी हितधारक को कोई समस्या पेश न आए।
उन्होंने सभी किसानों से निर्धारित तिथि पर ही अपनी फसल अनाज मंडी में लाने का आग्रह किया है , ताकि किसी भी हितधारक को परेशानी से न गुजरना पड़े।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles