गुरदासपुर – (संदीप सन्नी):
बार एसोसिएशन अबोहर के आह्वान पर जिला बार एसोसिएशन गुरदासपुर ने बुधवार को पूरे दिन अदालती कामकाज ठप रखा। एक बैठक सुबह जिला कचहरी में हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रधान एडवोकेट राकेश शर्मा ने की। बैठक में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया।
उप प्रधान हरजीत सिंह और महासचिव जतिदर सिंह गिल ने बताया कि अबोहर पुलिस की ओर से बिना किसी ठोस बुनियाद के अबोहर बार के प्रधान, सचिव और अन्य सदस्यों के खिलाफ आइपीसी की धारा 306 के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। इस कारण वकीलों में भारी रोष पाया जा रहा है। इसके विरोध में अबोहर बार एसोसिएशन ने पंजाब के समूह वकीलों को बुधवार एक दिवसीय हड़ताल रखने का आह्वान किया गया। अबोहर बार के समर्थन में गुरदासपुर बार एसोसिएशन ने भी अदालती कामकाज ठप रखने का फैसला लिया, जिससे अदालती काम प्रभावित हुआ और बहुत से केसों में सुनवाई आगे टालनी पड़ी।