वन्य प्राणियों में संक्रमण फैलने के चलते गोपालपुर चिड़ियाघर में अलर्ट
वीना पाठक, धर्मशाला, 5 मई, 2021:
हैदराबाद के जूलॉजिकल पार्क में आठ एशियाई प्रजाति के शेरों में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद गोपालपुर प्राकृतिक चेतना केंद्र में भी निगरानी बढ़ा दी है। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने इस बारे में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। वर्तमान में गोपालपुर में एक शेर का जोड़ा व दो शावक तथा 14 के करीब तेंदुओं सहित विभिन्न प्रजातियों के वन्य प्राणियों का यहां पर रखा गया है। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने एनिमल कीपर को वन्य प्राणियों पर नियमित निगरनानी रखने के निर्देश जारी किए हैं। इनमें वन्य प्राणियों के व्यवहार में परिवर्तन दिखने पर तुरंत चिकित्सा जांच को कहा है। अगर वन्य प्राणियों में खांसी जैसे लक्षण उभरते हैं तो इनके नमूनों की जांच करवाई जाएगी। वन्य प्राणियों पर यहां अब सीसीटीवी कैमरा से भी निगरानी रखी जाएगी।
इस बारे में वन्य प्राणी विंग के डीएफओ राहुल रहाणे ने कहा कि हैदराबाद के जूलॉजिकल पार्क में आठ एशियाई प्रजाति के शेरों में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद सावधानी बरती जा रही है। वन्य प्राणियों की नियमित निगरानी करने के निर्देश जारी किए हैं। किसी प्रकार का लक्षण दिखने पर सैंपल लेकर जांच को भेजे जाएंगे। गोपालपुर में रोजाना सैकड़ों लोग वन्य प्राणियों को देखने पहुंचते हैं। लेकिन प्रबंधन अब एहतियातन इन पर भी बंदिशें लगा सकता है। प्रशासन एहतियाती कदम उठा रहा है।