वार्ड-62 आम आदमी पार्टी प्रत्याशी वनीत धीर की लोकप्रियता से विरोधियों के हौसले पस्त, वनीत धीर बोले- भारी मतों से होगी जीत
– वनीत धीर के चुनावी कैंपेन को मिला भरपूर समर्थन, इलाका वासियों ने कहा -वनीत धीर ही बनेंगे पार्षद
जालंधर 16 दिसंबर 2024( शिव कुमार ): आम आदमी पार्टी की तरफ से वार्ड-62 का उम्मीदवार वनीत धीर प्रचंड मतों से जीत हासिल करेंगे। वनीत धीर और उनके समर्थक वार्ड के हर मोहल्ले औऱ गली में खुद प्रचार कर रहे हैं। लोग घर-घर जाकर वनीत धीर के लिए वोट मांग रहे हैं।
ये बातें आम आदमी पार्टी के हल्का विधायक वा कैविनेट मंत्री भगत ने एक मीटिंग के दौरान कही। उन्होंने कहा कि वनीत धीर लोगों के बीच लोकप्रिय चेहरा है। जिससे लोगों के प्यार और आशीर्वाद से वनीत धीर का जीतना तय है।
वनीत धीर और उनके समर्थकों द्वारा वोट के लिए अपने इलाके में रैलिया की जा रही है जिसके आम लोगों का मानना है इक इस बार आम आदमी उम्मीदवार वनीत धीर इलाके का पार्षद होंगे। वनीत धीर ने कहा कि उनका पूरा वार्ड वोटों का आशीर्वाद देकर विजयी बनाने के लिए तैयार है। वार्ड-62 में महिलाएं भी रातदिन प्रचार में जुटी हैं। वही मौजूदा विधायक वा कैबिनेट मंत्री भगत ने कहा कि वनीत धीर की लोकप्रियता के देखते हुए विरोधियों के हौसले पस्त हो गए हैं।