जालंधर, 18 जुलाई (शिव कुमार) : वार्ड नंबर 37 के अंतर्गत गली नंबर 9 की सीवरेज की समस्या को लेकर इलाक़ा निवासियों ने नगर निगम सहित वार्ड पार्षद के खिलाफ नाराजगी जताई। लोगों में काफी गुस्सा देखा गाया। लोगों ने कहा कि पिछले 15 दिनों से सीवरेज की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं लेकिन वार्ड पार्षद व नगर निगम समस्या का हल करने को तैयार नहीं। लोगों ने कहा इस संबंध में शिकायत भी दर्ज की गई थी परंतु आज तक समस्या का समाधान नहीं किया गया। इस सम्बन्ध में वार्ड पार्षद को भी कहा लेकिन लोगों को आ रही समस्या का हल नहीं किया गया जबकि वेस्ट हल्का विधायक श्री सुशील रिंकू का निवास स्थान भी पास में है। लोगों ने कहा कि इलाके का कोई ऐसा नुमाइंदा नहीं है जो इसे ठीक कर सके और लोगों को आ रही समस्या से निजात दिला सके। समस्या इतनी भयावह है कि लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जहा आने जाने में तो दिक्कत आ ही रही है वही घरों के अंदर भी रहना मुश्किल हो चुका है।
इस संबंध में जब पार्षद बेटा अनमोल ग्रोवर से बात की गई तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए बताया कि यह समस्या पूरे जालंधर शहर की हैं।