Friday, March 24, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

येशु मसीह व माता मरियम की मुर्तिया तोड़ने का  मामला – पंजाब सरकार मामले को हल करने में नहीं दिखा रही दिलचस्पी  

येशु मसीह व माता मरियम की मुर्तिया तोड़ने का  मामला पंजाब सरकार मामले को हल करने में नहीं दिखा रही दिलचस्पी 

  • पंजाब सरकार की पुलिस की नाकामी , चार दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुई कोई गिरफ़्तारी, मसीह भाईचारे में भारी रोष
  • अगर जल्द दोषियों को गिरफ्तार न किया गया तो हालात बिगड़ सकते है- पास्टर जॉन पीटर    

जालंधर, 3 अगस्त ( शैली अल्बर्ट, फोटो -देव राज ): जालंधर के नार्थ हल्का में समूह मसीह भाईचारे ने जिला तरनतारन पट्टी शहर में स्थित गांव ठक्करपुरा चर्च में हुए हमले के विरोध में सरकार के खिलाफ शांति रोष मार्च निकाला। यह मार्च गुड शेफर्ड चर्च सुराणसी से लेकर मकसूदा चौक तक हुआ। समूह मसीह भाईचारा में सरकार व पुलिस के खिलाफ रोष पाया गया। बता दे कि तरनतारन पट्टी में पिछले दिनों मंगलवार को चर्च में चौकीदार को बंदी बनाकर येशु मसीह और माता मरियम की मूर्तियों को तोडा गया था। जिसके फलस्वरूप समूह भाईचारे में रोष पाया गया। माहौल को गर्माता देख 31 अगस्त को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस को जाँच के आदेश दिए। लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी किसी दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया जबकि चार दोषियों में से दो की पहचान हो चुकी थी। 

रोष मार्च में शामिल पास्टर जॉन पीटर और फादर ग्रीश– देव राज

पास्टर जॉन पीटर और फादर ग्रीश ने पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि पंजाब सरकार की पंजाब पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। पंजाब सरकार व पुलिस की नाकमी के कारन समूह मसीह भाईचारा में रोष बढ़ता जा रहा है। वही पास्टर जॉन पीटर ने कहा किए अभी तो समूह भाईचारा शांति से रोष प्रदर्शन कर रही है , यदि दोषियों को जल्दी न पकड़ा गया तो हालत बिगड़ सकती है। अगर भविष्य में हालत बिगड़े तो इसकी सारी जिम्मेवारी पंजाब सरकार की होगी।

मसीह भाईचारा शांति पूर्ण रोष मार्च करते हुए–    फोटो देवराज

शांति रोष में पास्टर राजेश, पास्टर संदीप राज, पास्टर स्वेन मसीह, पास्टर निशान, पास्टर बुआ दास, एवेंजलिस्ट प्रेम मसीह और समूह मसीह भाईचारा उपस्थित थे।   

         

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: