जालंधर, 19 जुलाई (दीपक सैनी) : आज यूथ जालंधर क्लब के प्रधान शुभम शर्मा और उनकी टीम की ओर से दोबारा बढ़ती डीजल/ पेट्रोल की कीमतों और रसोई गैस, आटा दाल की बढ़ती कीमतों के कारण हुई महँगाई के खिलाफ बी. एम.सी. चौक में मौजूदा मोदी सरकार तानाशाह सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमे उन्होंने मोदी का पुतला फूंका। यूथ प्रधान ने कहा कि पहले मोदी ने नोट बंदी कर आम लोगों की कमर तोड़ दी, फिर जीएसटी लगा दिया। अब कोरोना काल में जहां गुजारा करना मुश्किल हो रहा है वहीं लगातार पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी कर महंगाई को आसमान की ले जा रहा है। महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आम गरीब लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने मोदी को कहा “विश्व में एक नंबर का जुमलेबाज”। उन्होंने कहा कि मोदी ने आम जनता को ही धोखा नहीं दिया है बल्कि तानाशाह करके देश को भी धोखा दिया है। शुभम शर्मा जी के इस धरना प्रदर्शन में साथ देने के लिए रावण सेना मिशन अंबेडकर से अनिल वाल्मिकन, हैप्पी बैंस , भूपिंदर, आशु भगत, प्रिंस सोंधी, राहुल थापर, बलजीत सिंह, सनी गिल, देव सहोता, पॉल सिंह, महिंदर पाल, आदि और साथी मौजूद थे।