युवती ने दुष्कर्म के कराया केस, जीरो एफआईआर दर्ज कर संबंधित थाने में भेजी कॉपी
गुरदासपुर – (कमल कुमार बंटी):
थाना पुरानाशाला पुलिस ने एक युवती के बयानों पर दुष्कर्म की जीरो एफआईआर दर्ज करके संबंधित थाने को भेज दी है। थाना पुराना शाला निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी जन्म तिथि 18 मार्च 2006 है और उसके उसकी शादी 14 अप्रैल 2022 को उसकी मर्जी के बिना छोटी आयु में गांव भोदियां राजपूतां में कर दी थी और वो उसी दिन अपने पति के साथ गांव लालपुरा आनन्दपुर साहिब चली गई थी। 18 अप्रैल को वो अपने पति से चोरी अपने पड़ोस में रहने वाले सन्नी मसीह निवासी छोटा कलीचपुर, जिससे उसकी पहले से जान पहचान थी, के साथ चली गई थी। सन्नी मसीह ने उसे राजपुरा में एक दो मंजिला किराए के घर में रखा और मुझे भरोसा दिलाया कि वो उससे शादी करवाएगा। इसके बाद उसकी मर्जी के बिना उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस पर थाना पुराना शाला पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करके अगली कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को भेज दी है।