Saturday, December 21, 2024

ऊना सदर विस में वह रही विकास की अथाह गंगा -गगन ओहरी

ऊना सदर विस में वह रही विकास की अथाह गंगा –गगन ओहरी
?वोले ईतना विकास आज तक किसी ने नहीं कराया

विवेक अग्रवाल
ऊना
ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र में छठे राज्य वितयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सती के नेत्रत्व में अथह विकास की गंगा वह रही है । जितना विकास जयराम सरकार में ऊना सदर में हुआ उतना आज तक यहाँ नहीं हुआ । ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र के तेजतर्रार युवा नेता गगन ओहरी ने यह वात यहाँ मिडिया से वात करते कही ।उनहोंने कहा कि शिक्षा , स्वास्थ्य ,सड़कों , पेयजल योजनाओं ,किसानों की आर्थिक उन्नति , समाज के कमजोर तवके के परिवारों , विधवा वहनों को सभावलवनं योजनाओं से मजवूत करने ,वेरोजगार युवक युवतियों को निजी क्षेत्र मे रोजगार मुहैया करवाने सहित अन्य क्षेत्र में करोड़ों रूपये यहाँ धरातल पर लगें हैं ।यह सव सतपाल सती के जमीनी व दूरदर्शी सोच का ही नतीजा कहा जा सकता है । गगन ने कहा कि सतपाल जी अल सुवह उठकर ऊना विधानसभा में हो रहे विकास की फाईलों को देखतें हैं व जो पैंडिग काम है को सपीडअप करने को यतन करते हैं ।सारा दिन आम जनता के वीच व्यतीत कर उनकी समस्याओं को जमीनी सतर पर हल करने का प्रयास करतें हैं ।ऊना विस के हर क्षेत्र में नजर दोड़ा कर देख लो विकास की ईवारत साफ लिखी दिखाई देती है । मिनी सचिवालय की जवरदसत विलडिग हर कोई देख कर दंग रह जाता है ।ऊना अस्पताल का कैम्पस देखकर विकास स्वयं वोलता है ।मिनी पीजीआई सैटेलाइट का काम जोरों पर है ,फंडिंग भी वैंक के पास आ चुकी है ।क्षेत्र की सड़के विकास की ईवारत स्वयं लिखती है ।श़हर की जलनिकासी योजना को अमलीजामा पहनाना अपने आप में विकास का जीता जागता उदाहरण है । ईनका कहना है कि वो आजकल हर गांव गांव जाकर लोगों की समस्याओं को हल कर उनहें राहत प्रदान कर रहें हैं ।गगन का दावा है कि जयराम सरकार पुनः रिपीट करेगी , व ईस वार ऊना सदर से सतपाल सती को क्षेत्र की जनता भारी वहुमत से जिताकर विधानसभा में पहुंचाएगें ।जिससे विकास की गंगा निरतंर ऐसे ही वहती रहे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles