मंगलवार 22/02/2022 सी डी एम मशीन मे फस रहे है गरीब जनता के पैसे और बैक वाले कोई हाथ नही पकड़ा रहे । जालंधर के टांडा रोड पठानकोट बाईपास के पास स्थिति भारतीय स्टेट बैक में लगे सी डी एम मे लगातार पैसे फस रहे है और आम अदमी परेशान हो रहे है यहाँ के बैक मैनेजर अनील कुमार भी पल्ला झाण रहे हैं अनील कुमार का केहना है हम कुछ नहीं कर सकते 4 दिन लगे या 5 दिन जब होगा तब पैसे वापिस मिलेगा या फिर जादा दिन भी लग सकते है डीजीटल सिस्टम हि खराब है ऐसे हालात मे गरीब जनता की कौन सुनेगा । जब बैक मेनेजर ही ये शब्द बोले गे तो गरीब जनता की कौन सुनेगा । इस तरहा बैंक गरीब जनता का फायदा उठा रहा है और गरीब जनता फस रही है।
( क्राईम रिर्पोटर गगन मलिक)