( दैनिक प्रथम न्यूज़ गगन मालिक ) जालंधर ( पंजाब ) के लम्बा पिंड मैं सरकारी स्कूल के नजदीक तब आज सुबह 20/05/2022 को एक धमाके की आवाज से अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक घर मैं गैस सिलेंडर फट गया । जिसमे एक व्यक्ति और एक बच्चे की मौके पर मृत्यु हो गई और 2 लोगो को सिविल हॉस्पिटल मैं गंभीर हालत मैं भर्ती करवाया गया । मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात को परिवार खाना बना खा कर सो गया मगर गैस सिलेंडर चेक करना भूल गया पूरी रात गैस सिलेंडर से गैस लीक होती रही उनको पता नहीं चला रात भर मैं गैस पूरे कमरे मैं फ़ैल गयी थी परिवार के सदस्य ने सुबह जब गैस चेक किये बिना गैस स्टोव जलाया तो गैस नै आग पाकर ली और सिलेंडर मैं धमाका हो गया । इस हादसे मैं परिवार के मुखिया राजकुमार और उनके डेड साल के बच्चे की मौके पर मृत्यु हो गयी और उसकी पत्नी और पांच साल का बच्चा गंभीर रूप से घ्याल हो गए उनको सिविल हॉस्पिटल मैं एडमिट करवाया गया । राजकुमार भागलपुर ( बिहार ) के रहने वाले थे । आग इतनी ज्यादा फ़ैल गयी की घर का सारा सामान जल कर राख हो गया और साथ के कमरों मैं रहने वालो ने वह से भाग कर अपनी जान बचायी । स्थानीय लोगो की मदद से दमकल केंद्र से संपर्क कर के उनको बुलाया और आग पर काबू पा लिया गया । धमके की सुचना मिलते ही पुलिस अधिकारियो की टीम मौके पर पहुंच गयी और ब्लास्ट के कारण की जांच कर रही है । फिलहाल सिलिंडर फटने का ही मामला लग रहा है । पाइप लिक होने से हादसा होया है । अभी 6 दिन पहले ही घर मैं आया था परिवार । पड़ोसियों ने बताया राजकुमार एक प्रवासी मजदूर था । 6 दिन पहले ही परिवार के सात लम्बा पिंड मैं रहने आया था ।
आज सुबह जालंधर के लम्बा पिंड मैं सिलेंडर फटने से हुई 2 की मोत और 2 हुए घायल
contact for advertisement and coverage gagan malik 8968691734/84