Thursday, December 26, 2024

एंटी कुरप्शन एंटी क्राइम स्टाफ संस्था की तरफ से जालंधर सद्गुरु नगर मोहल्ला बैठक का आयोजन किया गया

(प्रथम न्यूज़ जालंधर गगन मालिक) एंटी क्रप्शन एंटी क्राइम स्टाफ संस्था की तरफ से जालंधर सद्गुरु नगर मोहल्ले मैं श्री प्रेम चंद सैनी ( राष्टीर्ये उपप्रधान) की अगवाई मैं  बैठक का आयोजन किया गया | जिस मैं श्री प्रेम चंद सैनी ( राष्टीर्ये उपप्रधान) ने बैठक को सम्भोदित करते हुए कहा की बढ़ता हुआ क्राइम और क्रप्शन हमारे देश को दीमक की तरह खये जा रहा है और आम जनता इस कारण बहोत परेशान है उन्हों ने लोगो को क्रप्शन से बचने की लिए जागरूक किया |   मोहम्मद आज़म खान को जिला उपप्रधान के पद पर  नियुक्त किया और नियुक्ति पत्र दिया |  इस बैठक मैं  मुखय अतिथि श्री जे पी सरहदी राष्ट्रीय प्रधान , पंजाब प्रधान विक्की चौधरी, मनीष जैन , श्रीमती वंदना मेहता, रवि खन्ना, विपन कुमार  सैनी, राहुल सैनी , अनुराग पणिडत , विनय बंसल, श्रीमती रंजीत कौर, ज्योति चावला, डॉक्टर सीता राम , बलविंदर यादव, जसबीर सिंह राणा, सुदर्शन कुमार, दीपक सैनी, नीरू टांडा, श्रीमती सुखविंदर कौर, नासिर हुसैन सलमानी, मंग्गा साई जी, शबनम खातून, लक्समी, संतोष कुमार, संजय मंडल और  शिव सत्य सेवा ट्रस्ट के सभी सदस्य बी पी गुप्ता, दलीप पांडेय, बब्बलू शर्मा, और साथी मौजूद रहे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles