Friday, December 27, 2024

कोरोना महामारी का शिकार हुए लोगों की याद में सुबह 11 से 12 बजे तक दी श्रद्धांजलि

— 1 घंटे तक रोकी ट्रैफिक, मृतक लोगों की आत्मिक शांति हेतु की गई अरदास
फकीरचंद भगत, पठानकोट

पंजाब सरकार की ओर से कोविड-19 को लेकर जारी की गई नई हिदायतों अनुसार शनिवार को सुबह 11 से 12 बजे तक कोरोना महामारी का शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू जिला पुलिस ने लाइटों वाले चौक सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर स्पेशल नाके लगाए गए। पुलिस की ओर से लाइटों वाले चौक में सायरन बजाकर सड़कों पर चल रही ट्रैफिक रोकी गई ताकि कोरोना के कारण मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जा सके। जन कल्याण सेवा समिति के चेयरमेन विजय पासी ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम को लेकर लोगों में जागरूकता का अभाव है, इसलिए भविष्य में इसे सफल बनाने के लिए इसका समय कम किया जाए। इस मौके पर एसपी हेड क्वार्टर मनोज ठाकुर, डीएसपी सिटी रजिंदर मिन्हास, डीएसपी राजेश मट्टू, डीएसपी सुखजिंदर, थाना डिवीजन नंबर-1 के प्रभारी प्रमोद कुमार, थाना डिवीजन नंबर-2 के प्रभारी दविंदर प्रकाश, ट्रैफिक एजुकेशन सेल के इंचार्ज एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई मंजीत सिंह सहित जन कल्याण सेवा समिति के चेयरमैन विजय पासी भी मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles