(प्रथम न्यूज़ गगन मालिक) हिन्दू कैलेंडर के अनुसार वैशाख महीने के शुकल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी मनाई जाती है इस वर्ष 08 मई 2022 को है इसे गंगा जयंती के नाम से भी जाना जाता है इस दिन गंगा मैं नाहन बहोत ही शुभ होता है और फलदायी होता है इस दिन दान पुण्य और तप आदि करना चाइये इससे बहुत लाभ प्राप्त होता है साथ ही मंगल दोष व अन्य दोषो मैं भी लाभ मिलता है यदि गंगा मैं ना नाहा पाए तो घर पैर ही गंगा जल दाल के नहा ले।
गंगा सप्तमी २०२२। दिनांक 08 मई 2022 दिन रविवार । हिंदी महीना विशाख । पक्ष शुक्ल तिथि सप्तमी । माध्यम महूरत सुबह 10:57 से दोपहर 01:38 मिनट तक अवधि 02 घंटे 41 मिनट । सप्तमी तिथि प्राम्भ 02:58 मिनट से सप्तमी तिथि समाप्त 08 मई 2022 शाम 05:01 बजे तक
सूर्यौदय से पहले उठे और गंगा जल से नाहा ले और फिर विधिवत पूजा करे।
घर के मंदिर मैं उपस्तित सभी देवी देवताओ को गंगा से स्नान करवाए ।
गंगा माँ के आरती करे दिप दान करे और गायत्री मंत्र का जाप करे और गंगा सहस्त्रनाम स्रोर्त का पथ करे । जय माँ गंगा