जालंधर में चल रहा है आईलेट्स के नाम पर बिना लाइसेंस विदेश भेजने का धंदा,
जालंधर (दीपक सैनी) जालंधर में लोगो को विदेश भेजने के नाम पर लाखो ठगी का शिकार होने का कारण यही है की आईलेट्स के नाम पर गैरकानूनी तरीके से लोगो को बहार भेजने का काम अंदर खाते चल रहा है, लोग अपने बच्चो को आईलेट्स करने के लिए भेजते है वही बच्चो को बेहलाह फुसला कर अपने जाल में बसाया जाता है, और बच्चो के माँ बाप से लाखो ले विदेश भेजने के नाम पर लुटते है, ऐसे कई आईलेट्स जो जालंधर में आईलेट्स के नाम पर विदेश भेजने का कारोबार चला रहे है, बहुत जल्द प्रथम न्यूज़ पर खुलासा किया जायेगा,