डीजीपी संजय कुंडु ने सराहे बिटिया फाउंडेशन के प्रयास
बरमाणा में बिटिया फॉउंडेशन के कार्य का कुंडु ने किया निरीक्षण
-कहा महिलाओं की सुरक्षा व रक्षा के लिए बेहतर कार्य कर रही फॉउंडेशन
अग्रवाल
ऊना
बिटिया फॉउंडेशन मुख्यालय बरमाणा में शनिवार को डीजीपी संजय कुंडु पहुंचे। डीजीपी का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बिटिया फॉउंडेशन का कार्यो की पूरी विस्तृत रिपोर्ट पढ़ी और फॉउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा संख्यान के कार्यो की प्रशंशा भी की। कुंडु ने इस अवसर पर कार्यालय में स्थापित महिलाओं को रोजगार देनी वाली पत्तल मशीन भी देखी और कहा कि फॉउंडेशन का यह प्रयास बहुत बेहतर है। ऐसे कार्यो से एक तरफ जहां स्वरोजगार प्रदान हो रहा है तो वही, महिलाओं को आत्मनिर्भर की नई दिशा भी प्रदान हो रही है।
सीमा सांख्यान ने उनको अपने कार्यालय की गतिविधयों की के बारे में बिस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया की आज कल जो घरलू हिंसा के मामले है उनमे दिन प्रति दिन इजाफा होता जा रहा है। यह एक सोचनीय विषय है इसके लिए प्रसाशन और सभी संस्थाओ को एक जुट हो कर कार्य करना चाहिए। डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस संजय कुंडू ने बिटिया फाउंडेशन सभी पद अधिकारीयों वह कार्यकर्ताओं को यह सन्देश दिया कि कोई भी समाज अथवा देश विकसित नहीं कहलाया जा सकता जब तक की वहां के बच्चे व महिलाएं सुरक्षित ना हो। उन्होंने ये भी गहरे शब्दों में कहा कि बच्चे व महिलाओं की सुरक्षा हेतु बिटिया फाउंडेशन संस्था कई वर्षो से यह सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने ये भी आश्वाशन दिया कि बिटिया फाउंडेशन संस्था के साथ हिमाचल प्रदेश पुलिस पहले भी कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ी थी और आगे भी संस्था के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ी रहेगी। इस अवसर पर बिटिया फाउंडेशन संस्था के राज्य अध्यक्ष चमन ठाकुर , कविता , सुनीता , रेखा , माया , सरोज ,प्रवीण आदि शामिल रहे।