Friday, June 9, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

माधोपुर में महाशिवरात्रि को लेकर वार्षिक भंडारा आयोजित

रजिंदर कुमार, माधोपुर अड्डा में स्थित शिव शक्ति मंदिर में सोमवार को महाशिवरात्रि को समर्पित वार्षिक विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर कमेटी एवं शिव भक्तों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मंदिर में सर्वप्रथम 9 से 11 बजे तक शिव पूजन किया गया। इसके पश्चात 11:00 से 12:00 तक हवन यज्ञ किया गया जिसमें शिव भक्तों द्वारा आहुतियां डालकर सरबत भलेव कोरोना जैसी महामारी को संसार सेे खत्म करनेे की कामना की गई। इसके पश्चात कंजक पूजन करने के पश्चात करीब 1 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। “भोले दी बरात चली गज गज के, सारियां ने भांग पीती रज रज के”, मेरे शंकर डमरू बाले इसके हैं खेल निराले आदि भजनों पर  माहौल को भी भक्तियुक्त किया। आसपास केेे शिव भक्तों शहीद मंदिर परिसर के पास से गुजरने वाले लोगोंं ने भी भोलेे नाथ के प्रसाद को ग्रहण किया। मंदिर कमेटी के सदस्य ने बताया कि भंडारे का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से किया गया है। उन्होंने कहा कि भंडारा सरकार द्वारा तय की गई कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए संपन्न हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर कमेटी के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों द्वारा भी भंडारे में पूर्ण सहयोग किया जाता है। इस मौके पर चंदन महाजन, बिंदु महाजन, वरिंदर कुमार, अश्वनी शर्मा, लोकेश महाजन, सन्नी भाटिया सहित अन्यय दुकानदार उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: