गुरदासपुर – (कमल कुमार बंटी)-लड़ाई-झगड़े में बीच-बचाव कराने वाले युवक पर ही हमलाकर जख्मी करने के संबंध में थाना तिब्बड़ ने तीन अज्ञात समेत 11 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया। पीड़ित मनप्रीत सिंह पुत्र हरमोलक सिंह निवासी भुल्लेचक्क के अनुसार मोंटी गिल और सुखविंदर सिंह निवासी भुल्लेचक्क की आपस में मामूली तकरार और गाली-गलौज हुई थी। घटना बाद वह अपने दोस्तों के साथ जीटी रोड टी-प्वाइंट भुल्लेचक्क खडा था कि समय करीब शाम साढे 5 बजे वरना (पीबी-02-एवी-0222) कार और बाइक मार्का सप्लेंडर पर सवार होकर आरोपी आए और दस्ती हथियारों से हमलाकर उसे जख्मी कर दिया। उधर, आरोपी सन्नी और अमनदीप सिंह ने पिस्टल से 3-4 फायर उसकी तरफ किए और उसने नीचे लेट कर जान बचाई। उसके द्वारा शोर मचाने पर आरोपी गाड़ी और बाइक लेकर फरार हो गए। पुलिस जांच के बाद आरोपी मूनी मसीह, सन्नी, मनदीप, संदीप, अमनदीप सिंह निवासी सभी गोहत पोकर, मोंटी गिल निवासी भुल्लेचक्क, जश्नदीप सिंह, लवप्रीत सिंह निवासी झावर और 3 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ इरादा कत्ल का मुकद्दमा दर्ज किया गया।