Thursday, December 26, 2024

वांछित गैंगस्टर का हुआ एनकाउंटर

जगराओं के सीआईए स्टाफ के दो एएसआई पर नाके के दौरान अटैक करके गोलियां मारकर उनकी हत्या के मामले में वांछित गैंगस्टर जयपाल भुल्लर व उसके साथी जसप्रीत उफ्र जस्सी को पुलिस एन्काउंटर में मार गिराया गया है ।

 

दोनों एएसआई की हत्या के बाद दोनों गैंगस्टर अंडरग्राउंड हो गए थे जबकि उनके कुछ साथी पुलिस ने काबू कर लिए थे। पुलिस ने जयपाल पर दस लाख रूपये व जस्सी पर पांच लाख रूपये का अवार्ड घोषित किया हुआ था। पुलिस लगातार दोनों का पीछा कर रही थी तथा उसे काबू करने के लिए सोर्स लगाए हुए थे।

बताया जाता है कि पुलिस के जयपाल व उसके साथ के कोलकाता के एक घर में छिपे होने की सूचना मिली थी,  जिसके बाद पुलिस ने कोलकाता एसटीएफ के साथ इन्हें काबू करने के लिए आपरेशन किया । इस दौरान दोनो तरफ से गोलीबार हुई। जिसमें एक पुलिस जवान घायल भी हुआ है। पुलिस एन्काउंटर में दोनों गैंगस्टर मारे गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles