Sunday, December 22, 2024

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर होंगे जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यतिथि

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर होंगे जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यतिथि
ऊना ,विवेक अग्रवाल:
ऊना में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में इस बार शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मुख्यतिथि होंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि कोविड गाइडलाइंस की पालना करते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) ऊना के ग्राउंड में समारोह आयोजित किया जाएगा।
डीसी ने कहा कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और सभी विभागों को इस कार्यक्रम की सफलता के लिए समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड व एनसीसी की टुकड़ियां शामिल होंगी। इसके अतिरिक्त जिला के समग्र विकास को दर्शाती विभिन्न विभागों की विकासात्मक झांकियां भी निकाली जाएंगी, जिनमें स्वास्थ्य, डीआरडीए, कृषि, उद्यान तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकियां समारोह का हिस्सा बनेंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी समारोह का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने कहा कि सभी विभाध्यक्षों को कोविड अनुरूप व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles