Saturday, September 23, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

होटल में जिस्मफिरोशी का धंधा चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 महिलाए व 4 पुरुष आपत्तिजनक हालत में मौके पर गिरफ्तार

होटल में जिस्मफिरोशी का धंधा चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश 
4 महिलाए व 4 पुरुष आपत्तिजनक हालत में मौके पर  गिरफ्तार
बठिंडा, 30 मई (दीपक बेहनीवाल/कमल कटारिया):
बठिंडा पुलिस ने होटल में रंगरलियां मनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 महिलाओं और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ- 2 टीम के एसएचओ जसवीर सिंह औलख ने बताया  कि उन्होंने अपनी टीम के साथ बादल रोड़ लाडली धी चोंक पर शकी पुरुषों के संबध में नाकाबंदी की हुई थी, जिस दौरान सूचना मिलने पर मुखबरी के आधार पर रिंग रोड़ स्थित होटल फूड विला में रेड कर कपिल कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी कीकर दास मुहल्ला,कुलविंदर सिंह पुत्र जगसीर सिंह निवासी मुलतानिया रोड, गगन निवासी बैंक कालोनी, अश्वनी कुमार निवासी भट्टी रोड़ गली नंबर 5, अमनदीप सिंह पुत्र सतगुर सिंह निवासी गांव जगा राम तीर्थ, कोरजीत सिंह पुत्र गुरचेत सिंह  निवासी चुघे खुर्द, मनी ग्रोवर पुत्र रवि ग्रोवर निवासी गनेश बिहार सिरसा,परवीन शर्मा पत्नी हरीओम निवासी परस राम नगर, बिंदर कौर पत्नी निर्मल सिंह निवासी जगा राम तीर्थ,मनप्रीत कौर पुत्री गुरमीत सिंह निवासी बैंक कालोनी, संदीप कौर पुत्री परमजीत सिंह निवासी बाजक ज़िला बठिंडा के खिलाफ सबंधित थाना कैनाल कलोनी में  इमोरल ट्रैफिक प्रिवेंशन एक्ट सेक्शन 3,4,5, के तहत मुकदमा नंबर 107 दर्ज किया है। एसएचओ जसवीर औलख ने बताया कि उक्त आरोपियों में से कपिल कुमार, गगन व अश्वनी कुमार उर्फ आशु अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: