एससी मोर्चा ने लगाया रक्तदान कैंप
दीनानगर, 30 मई ( ब्यूरों):
भाजपा पंजाब अश्वनी शर्मा, एससी मोर्चा पंजाब प्रधान आरके अटवाल, जिला प्रधान परमिंदर सिंह गिल व जिला प्रभारी नरेश शर्मा के दिशा-निर्देशो पर यशपाल कुंडल जिला प्रधान एससी मोर्चा की अध्यक्षता में मोदी सरकार के सात साल पूरा होने पर सेवा ही संगठन के तहत रक्तदान कैंप सरकारी अस्पताल गांव सिंघोवाल में लगाया गया। इस मौके पर झुगिगयों में मास्क बांटे गए। इस मौके पर महासचिव विजय कुमार, प्रभारी प्रवीण कुमार, रमेश शर्मा, अंकुर नैय्यर, मोहन लाल, परमजीत सिंह, तरसेम लाल आदि उपस्थित थे।