दीनानगर, ब्यूरो :
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से लेकर 12वीं कक्षा की परीक्षा में एस एस डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परिणाम शानदार रहा। सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंक हासिल कर स्कूल और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया।
प्रिंसिपल सुशील वर्मा ने बताया कि प्रियंका महाजन ने 96.2 फीसद अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम, स्नेहा ने 95.6 फीसद अंक हासिल कर दूसरा और रोहित चिब ने 94 फीसद अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। इसके इलावा विशाल सैनी ने 93, सुष्मिता शर्मा ने 92,नैनसी ने 89.6, सुशांत ठाकुर ने 89,दीपू चलोतरा ने 90.4,कोमल सैनी ने 88.4, रिदम ने 88,सुखमन ने 85.8 फीसदी अंक हासिल किए।
स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान अरविंद मेहता, सचिव मधुरभाषिणी ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।