किड्स केयर इंटरनेशनल स्कूल हुआ अपग्रेड, अब 12वीं कक्षा तक बच्चों को पढ़ाया जाएगा
प्रथम न्यूज़ ( ब्यूरों ) दीनानगर, 24 अप्रैल
किड्स केयर इंटरनेशन स्कूल अवांखा की प्रिंसिपल रेनू कश्यप ने बताया कि स्कूल सीबीएससी बोर्ड द्वारा कोड नंबर 163212 द्वारा मान्यता प्राप्त था जोकि मेट्रिक कक्षा तक मान्य था। स्कूल द्वारा सीबीएसई बोर्ड को सीनियर सेकेंडरी लेवल 12वीं कक्षा तक अपग्रेड करने के लिए तथा मान्यता प्राप्त करने के लिए प्रस्तुत किया गया था । जिस पर सीबीएसई बोर्ड द्वारा स्कूल की सभी औपचारिकताएं पूरी करने पर 22 अप्रैल को बोर्ड द्वारा किड्स केयर इंटरनेशनल स्कूल को 12वीं कक्षा तक की मान्यता दे दी गई है। जिससे स्कूल का लेवल 10वीं से 12वीं सीनियर सेकेंडरी तक का हो गया है। अब 11वीं कक्षा के दाखिले के लिए स्कूल में प्रक्रिया शुरु कर दी है। जिस पर स्कूल में 11वीं कक्षा में मेडिकल, नान मेडिकल, कामर्स एवंम आटर्स की पढ़ाई का सत्र शुरु हो जाएगा। स्कूल की इस उपलब्धि एवंम स्कूल के निरंतर उन्नति के मार्ग पर चलने को स्कूल की प्रिंसिपल रेनू कश्यप ने स्कूल प्रबंधक समिति के प्रधान अरविंद मेहता के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधक समिति के दिशा निर्देशों के तगत इस वर्ष में कोविड-19 के कारण स्कूल में पढ़ रहे बच्चों से कोई भी एडमिशन फीस गत वर्ष की तरह नहीं ली जाएगी।
स्कूल प्रबंधक समिति के प्रधान अरविंद मेहता ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल प्रगति की ओर बढ़ रहा हैं जिसका सारा श्रेय स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ को जाता हैं जिनके अथक प्रयासों से स्कूल निरन्तर उन्नति कर रहा हैं । उन्होंने बताया कि इस वर्ष कोविड-19 के कारण स्कूल में पढ़ रहे बच्चों से एडमिशन फीस नहीं ली जाएगी ।